सपा ने सरकार को बर्खास्त करने तो कांग्रेस ने कहा योगी राज में पुलिस दहशत में

झांसी। कानपुर जनपद में गुरूवार की रात वांछित अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर अपराधी द्वारा की गई फायरिंग में 8 पुलिस जवानों के शहीद होने पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी व कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमलावर हुई।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश कश्यप के नेतृत्व में सपाईयों राज्यपाल के नाम संम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि कानपुर जनपद में वांछित अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर अपराधी द्वारा की गई फायरिंग में 8 पुलिस जवान शहीद हो गये। उन्होंने तत्काल प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वांछित अपराधी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। मुठभेड़ में शहीद हुए प्रत्येक पुलिस जवानों के मृतक आश्रितों को 1 करोड़ एवं घायलों को पचास-पचास लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। अपराधियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। कुख्यात अपराधी विकास दुबे के सत्ताधारी से संबंधों की निष्पक्ष जांच कराई जाए। इसके साथ ही कचहरी परिसर में ही समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीद पुलिस कर्मियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व विधायक डा. रश्मि आर्य, राहुल सक्सेना, भागवत राजपूत ,केके सिंह यादव, सुदेश पटेल, मिर्जा करामात बेग, विजय झंसिया, आरिफ खान, सागर यादव, रोहित सिंह आदि उपस्थित रहे।
वही शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में दिये गये ज्ञापन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि इस सरकार में पुलिस विभाग को हर मोर्चे पर खड़ा किया जा रहा है। कोरोना के संकट में भी कोरोना वारियर्स के रूप में भी इनकी भूमिका सकारात्मक है और वह सेवा करते हुए लगातार संक्रमित होने के साथ ही मौत के मुंह में जा रहे है। कानपुर में जो घटना हुई है उसमें शहीद पुलिसकर्मियों को एक करोड़ रुपया और घायल को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाये। शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि कानपुर चैबेपुर की घटना से संपूर्ण प्रदेश हतप्रभ है पुलिस दहशत में हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद है। योगी सरकार की इस नाकामी से जनता खौफ में है। जब सूबे में पुलिस सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होगा। शहीद पुलिसकर्मियों में झांसी मऊरानीपुर के सुल्तान सिंह भी शामिल हैं। इसके साथ ही कांग्रेसियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवान सिंह यादव, वरिष्ठ गांधीवादी नेता राजेंद्र रेजा, राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, विवेक बाजपेई एडवोकेट, मुकेश अग्रवाल, मजहर अली, गिरजाशंकर राय, रशीद मंसूरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *