सपा नेता पर लगा जमीन कब्जाने का आरोप, पीड़िता ने डीएम को दिया ज्ञापन
झांसी। जनपद के एक समाजवादी पार्टी के नेता से परेशान होकर पीड़िता ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उक्त नेता पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया। साथ ही अपनी व परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई।
थाना नवाबाद क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी श्रीमति प्रमिला मल्होत्रा ने जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में आरोप लगाया कि मऊरानीपुर क्षेत्र के रहने वाले सपा नेता व उसके परिवार जन मऊरानीपुर नदी के पास स्थित उसकी पुश्तैनी जमीन को कब्जाने का प्रयास कर रहे है। साथ ही उक्त नेता जमीन अपने नाम कराने के लिए प्रलोभन व धमकी भी दी जा रही है। पीड़िता ने बताया कि उक्त जमीन उसकी पुश्तैनी है। वर्षों से जमीन उसके पति के नाम सरकारी दस्तवेजों में दर्ज है। लेकिन सपा नेता जमीन कब्जाने के लिए उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। पीड़िता ने कार्रवाई कराये जाने की मांग जिलाधिकारी से की।