सदर विधायक ने कोविड-19 कोष के लिए दिए 50 लाख
झांसी। कोरोना विभीषिका से निपटने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में कोविड-19 कोष के लिए सदर विधायक पं. रवि शर्मा आगे आए हैं। उन्होंने इस आपदा के समय में आर्थिक सहयोग करते हुए 50 लाख रुपए की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की है।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी को पत्र लिखते हुए सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि विश्व भर में कोविड-19 जैसी भीषण आपदा से निपटने के लिए विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि से झांसी में राहत कोष हेतु मेडिकल काॅलेज चिकित्सालय के लिए आवश्यक स्वास्थ संबंधी उपकरण व मेडिकल टेस्ट सामग्री हेतु 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही गरीब,मलिन बस्तियों,पिछड़ा क्षेत्र व अविकसित काॅलोनियों में फेसमास्क सेनेटाइजर व कोरोना वाॅयरस की दवाओं हेतु 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है। उनके इस सहयोग की सभी सराहना कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि बूंद-बूंद से ही घड़ा भरता है। इससे पूर्व रेडक्राॅस संस्था के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने भी आर्थिक मदद के लिए बात रखी थी।