संक्रमण व भीगने से बचाएगी कोरोना ट्रांसपोर्ट पीपीई किट
झांसी। जनपद में पुलिस कर्मियों को ड्यूटी करते समय कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने से बचाने के लिए ऐसी ट्रांसपेरेन्ट पीपीई किट से सुसज्जित किया जा रहा है, जो ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से तो सुरक्षित रखेगी ही, साथ ही वारिस के मौसम में भीगने से भी बचाएगी। इतना ही नहीं किट पारदर्शी होने के कारण वर्दी भी दिखाई देगी।
मीडिया के सामने इस ट्रांसपेरन्ट किट का प्रर्दशन कराते हुए मंगलवार को पुलिस कप्तान डी प्रदीप कुमार ने बताया कि जनपद में पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ट्रांसपेरन्ट किट को पुलिस कर्मियों को दिया जाएगा। क्योंकि पुलिस कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हे बहुत सेंसटिव जगहों पर ड्यूटी करनी पड़ती है। भले वह हॉस्पिटल हो, कोरेण्टाइन सेंटर हो और तो कभी-कभी दबिश में ऐसे कई जगहों पर जाने के लिए मजबूर होते हैं। अपराधी को पकड़ने के समय संक्रमण की संभावना प्रबल होती है। पीपीई किट ट्रांसपेरंेट बनाने का ये मकसद है कि पुलिस कर्मियों की वर्दी दिखाई दे। पहले फेस में लगभग एक हजार किट मंगाई जा रही हैं। यह किट हाट-स्पाट में डयूटी करने वाले, मोबाइल, पीआरवी वाहन में ड्यूटी देने वाले और दबिश टीम को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह किट कोरोना वायरस से तो सुरक्षित रखेगी ही, साथ ही वर्षा के मौसम में भीगने से भी बचाएगी।