श्रीमद्भागवत कथा की भव्य विशाल कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ

धार्मिक कार्यक्रमो के करने से मिलती है मन को अत्यमिक शांति _विधायक

टोडी फतेहपुर । कस्वा के मुहल्ला नजरगंज में नई माता मन्दिर के प्रांगण में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष विशाल मेले के साथ श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन बड़ी विशाल भव्य कलश यात्रा का शुभारम्भ हुआ जिसमें सेकड़ो की संख्या में मातारानी के भक्त सम्मलित हुए।

नई माता मन्दिर के प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन बड़ी विशाल कलश यात्रा बूढ़ी माता मंदिर से क्षेत्रीय विधायक बिहारीलाल आर्य द्वारा बूढ़ी माता की पूजा अर्चना कर कलश यात्रा का शुभारम्भ किया गया कलश यात्रा में महिलाये सिर पर कलश रखे हुए भजन गाते हुए चल रही थी,दर्जनों घोड़े बैन्ड बाजो की धुनों पर नाच रहे थे,डीजे की धुन पर युवा थिरकते हुए चल रहे थे आगे आगे विजय पताका लहराते हुए भक्त चल रहे थे।भागवताचार्य पंडित श्री रोहित कृष्ण शास्त्री श्रीधाम विन्द्रावन बग्गी गाड़ी पर विराजमान थे जिनका जगह जगह लोगो ने तिलक लगाकर उनका आर्शिवाद लिया,परीक्षत रनझाली कुशवाहा सिर पर श्रीमद्भागवत पुराण रखे हुए चल रहे थे,क्षेत्रीय विधायक सहित कस्वा के सेकड़ो की संख्या में लोग चल रहे थे।कलश यात्रा कस्वा के सभी मुहल्लों भ्रमण कर अंत मे नई माता मन्दिर के प्रांगण में सम्पन्न हुई,परिक्षत रनझाली कुशवाहा ने श्रीमद्भागवत पुराण की मंगल आरती उतारी।कलश यात्रा में थानाध्यक्ष शेरपाल सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही।कलश यात्रा में प्रधान बुढ़ाई उदय सिंह सोलंकी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष हाकिम सिंह,महेश राजपूत,प्रधान महेवा संजय सिंह,रविदत्त पाठक,मुन्ना लाल चौबे,भगवतनारायन दुवे, अनिल शास्त्री,दसई कुशवाहा,राजाराम कुशवाहा,रितेश लोधी सहित सेकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण रहे।

विधायक बिहारीलाल आर्य ने अपने सम्बोधन में बताया कि इस क्षेत्र से हमारा बहुत पुराना नाता रहा है धार्मिक कार्यक्रमो के करने आपस मे भाईचारे एव मन को अत्यमिक शान्ति मिलती है सभी लोग सद्भाव के साथ धार्मिक अनुष्ठान कराते है और यज्ञ के हवन से पूरा वायुमंडल एव क्षेत्र में सभी असुर व्याधियों का पतन होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *