श्रीफल व शाॅल उड़ाकर कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

मऊरानीपुर। लॉक डाउन में वृद्ध बच्चे परेसान हो रहे है। इसका हम सभी को दुख है। लेकिन कोरोना जैसी घातक बीमारी से सबको सुरक्षित रखना है। इसके लिए लॉक डाउन का पालन करना जरूरी है। यह बात तहसील सभागार में नगर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कोरोना वीर योद्धाओं के सम्मान के मौके पर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने कही। जानकारी के अनुसार तहसील सभागार में नगर पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय प्रशासन द्वारा कोविड 19 में जिस ईमानदारी लगन व निष्ठा से अपने कर्तव्य का पालन करने को लेकर पत्रकार संघ ने उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, कोतवाली प्रभारी का सम्मान किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस महामारी में दो ही तंत्र दिन रात अपनी जान की परवाह किये वगैर लोगो को कोरोना से लड़ाई में सहयोग कर रहे है। प्रशासनिक अधिकारियों को शासन के आदेशानुसार कार्य करना पड़ता है लेकिन समाज का चैथा स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार जिनको कोई भी सहायता व सुरक्षा व कोई भी सरकारी मदद प्राप्त नही है इसके बाद भी इस महामारी में प्रशासन के साथ अपनी जान जोखिम में डालकर कदम से कदम मिलाकर चलते रहते हंै। मउरानीपुर के नगर के पत्रकारों ने जिस तरह लॉक डाउन के दौरान स्थानीय प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है उसके लिए हम सभी के आभारी है। यहां पत्रकारों में एकता एवं सहयोग देख मन प्रसन्न हो जाता है। इस समय बड़ा दुख होता है कि जो बुजुर्ग व बच्चे शाम को अपने मित्रों के साथ घूमकर अपना टाइम पास करते थे आज उनके ऊपर क्या बीत रही उनका दर्द हम अच्छी तरह समझते है। लेकिन इस महामारी से बचने के लिए घर मे रहना भी जरूरी है। क्षेत्राधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार ने कहा कि पत्रकार और पुलिस दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है जो एक दूसरे के सहयोग के बिना नही रह सकते है। लेकिन इस महामारी से निपटने के लिए एक दूसरे की गलतियों को दरकिनार कर हम सभी को अपने क्षेत्र को कोरोना से बचाना है। मैंने डॉक्टरी पढ़ी इस बीमारी का अभी कोई भी बेकसीन बनकर नही आया अभी तक। और जब तक बेकसीन बनकर नही आ जाता तब हम सभी को लॉक डाउन का पालन करते हुए घर के अंदर रहना है। बिना वजह घरों से नही निकलना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर विजय व्यास ने कहा इस समय जिस तरह से स्थानीय प्रशासन कार्य कर रहा है वो काबिले तारीफ है। सारा स्थानीय प्रशासन दिन रात मेहनत कर गरीब असहाय लोगों की परेशानियों की मदद कर रहा है उनकी समस्याओं को दूर तुरन्त दूर कर रहा है। इसकी प्रंशसा पूरे नगर में हो रही है। वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता ने कहा कि स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की कार्यशैली से पूरा नगर परिचित है। स्थानीय प्रशासन पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य ओर निष्ठा से लोगो का साथ दे रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को भी इस महामारी से अपने को बचाके चलना है क्योंकि पत्रकारों लिए शासन द्वारा कोई सहयोग की गाइड लाइन नही है। तथा हम सभी को राजनेताओं और अधिकारियों को ज्ञापन देकर सरकार से अपनी जीवन सुरक्षा के लिए बीमा की मांग करनी चाहिए। क्योंकि चैथा स्तम्भ बिना किसी स्वार्थ के दिन रात समाज का संदेश शासन को ओर शासन का संदेश समाज तक पहुचाने का काम करता है। लेकिन संविधान में कही भी चैथे स्तम्भ के लिए कही कुछ नही लिखा और न ही उसकी सुरक्षा और न ही कोई कानून बना है। इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता,प्रमोद सिंह,रवि परिहार,देवेंद्र चतुर्वेदी ने उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव,क्षेत्राधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार, तहसीलदार राकेश कुमार नायाब तहसीलदार अवनीश कुमार को सम्मान प्रमाण पत्र व सोनू मिश्रा,जीत नायक, संजीव तिवारी ने शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। विजय गुप्ता,विंदु जैन,जगदीश श्रीवास,संतोष श्रीवास,कल्याण सिंह,मदन पाठक,शिवम विश्वकर्मा,पंकज श्रीवास,अमित मिश्रा,रोहित,अखिलेश राज,राजू राय,अजय श्रीवास,भूपेंद्र,प्रदीप श्रीवास,नितिन मिश्रा,अरविंद सिंह दांगी,अनुज श्रोतीय,सर्वेश राय,कुलदीप रावत,विवेक माहेश्वरी,अभिषेक सिंह,महेंद्र सिंह,दीपक सहगल,शमीम भाई ने अतिथियों का माल्यापर्ण स्वागत किया।कार्यक्रम के अंत मे वरिष्ठ पत्रकार गिरवर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने नगर पत्रकार संघ को जरूरत मन्दो के लिए मास्क भेट किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *