शिवानी चैराहे से ही बाहरी व्यक्तियों को वाहनों से भेजा जायेगा उनके गतव्य को

झांसी। बाहरी को व्यक्ति जनपद में प्रवेश नहीं दिया जायेगा, उसे सीधे उसके गंतव्य पहुंचाया जाये। शिवानी चैराहा कानपुर बाईपास पर बसों की उपलब्धता बढ़ाई जाए ताकि जो भी श्रमिक पैदल झांसी आ रहे हैं उन्हें उनके गांव भेजा जा सके। बसों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए स्कूलों की बसों का अधिग्रहण किया जाये। साथ ही क्रेशर एसोसिएशन से डंपर उपलब्ध कराए जाये। उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्र में भी बसों या सवारी गाड़ियों का अधिग्रहण करें ताकि आने वाले श्रमिकों व व्यक्तियों को उनके क्षेत्र में पहुंचाया जा सके। उक्त सभी निर्देश जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में उच्च स्तरीय अधिकारियों की बैठक में लाक डाउन के कारण बाहर से आ रहे श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के संबंध में रणनीति बनाते हुए दिए।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आज अच्छा कार्य किया गया, इसी तरह अभी दो-तीन दिन और कार्य करने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि सारा फोकस शिवानी चैराहा कानपुर बाईपास पर ही हो वहां से कोई भी बाहरी व्यक्ति जनपद में प्रवेश नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे यात्री जो टीकमगढ़ जाना चाहते हैं उसे उसी बस से भेजा जाए। बांदा, चित्रकूट वालों को उतारकर अलग से भेजा जाए। उन्होंने डीआईओएस से 16 बस, एआरटीओ से 15 तथा रोडवेज से 15 बसें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, सभी रात तक शिवानी चैराहा पहुंच जाएं ताकि आने वाली भीड़ को रात में ही उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने स्टोन क्रेशर एसोसिएशन को भी डंपर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि बसों की कम उपलब्धता होने पर सभी को डंपर की माध्यम से आगे भेजा जा सके। जिलाधिकारी ने एसडीएम मोंठ, टहरौली, गरौठा को भी क्षेत्र में स्कूली बसें, प्राइवेट बसें, या अन्य सवारी वाहन वाहनों का अधिग्रहण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी वाहनों को शिवानी चैराहा कानपुर रोड बाईपास लेकर आएं, ताकि ओरछा, निवाड़ी, टीकमगढ़ व छतरपुर जाने वाले श्रमिकों को वहां के लिए रवाना किया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमओ डा. गजेंद्र कुमार निगम को निर्देश दिए कि शिवानी चैराहे पर उतरने वाले जनपद के श्रमिकों की स्क्रीनिंग करते हुए उनका डाटा सुरक्षित किया जाए।
इस मौके पर सीडीओ निखिल टीकाराम फुंडे, एडीएम राम अक्षयवर चैहान, एसपीआरए राहुल मिठास, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, एसडीएम सदर संजीव कुमार मौर्य, डीआईओएस, डीएसओ, आरएम रोडवेज व एआरटीओ सहित समस्त एसडीएम, एसीएम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *