शिकायतकर्ता के सच बोलने पर दरोगा ने जड़ा तमाचा,वीडियो हुआ वाॅयरल
हरकत में आए अधिकारी,सीओ सिटी जांच अधिकारी नियुक्त
झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद का निस्तारण करने पहुंचे दरोगा ने शिकायतकर्ता को सच बोलने का इनाम देते हुए गाली गलौज के साथ उसमें थप्पड़ जड़ दिया। जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वाॅयरल हुआ। तो पुलिस के आलाधिकारी हरकत में आ गए। आनन फानन एसपी सिटी ने मामले की जांच के लिए सीओ सिटी को नियुक्त कर दिया। साथ ही 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने को कहा है। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी। यह भी देखा जा रहा है कि यह विवाद कब से लंबित था और इसमें किस-किस स्तर पर लापरवाही की गई है।
थाना नबावाद इलाका ग्राम मुस्तरा निवासी पीड़ित भागीरथ ने बताया कि गांव के ही दबंगों ने हदवंदी पर लगे पत्थरों को हटाकर फेंक दिया और उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया। इसकी शिकायत कुछ समय पूर्व उप जिलाधकारी से की गई थी। इसके बाद थाना नवावाद पुलिस को जांच के लिए आदेशित किया गया था। इसी मामले को लेकर एक दरोगा उसके पास आए। जब वह अपनी बात दरोगा के सामने रख रहा था। तब उसने कहा कि सच्चाई का कोई साथ ही नहीं दे रहा है। इस पर दरोगा जी भड़क गए। ताव में आकर उन्होंने पीड़ित वादी के मुंह पर तमाचा जड़ दिया। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वाॅयरल कर दिया। इसके वाॅयरल होने के बाद जिले के आला अधिकारी कुंभकर्णी निद्रा से जाग गए और आनन फानन मामले को संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव ने मामले की जांच के लिए सीओ सिटी संग्राम सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया। यही नहीं मामले की रिपोर्ट भी 24 घंटे में देने की बात कही है। फिलहाल न्याय के साथ मामले के निस्तारण होने के स्थान पर थप्पड़ खाने के बाद पीड़ित जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाने पहुंचा।