शान्ति पूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान परीक्षा
झांसी। जन सूचना अधिकार मंच व भारतीय मानवाधिकार समिति द्वारा आयोजित बुन्देलखण्ड को जानें सामान्य ज्ञान परीक्षा गुरूवार को निष्पक्ष व शान्ति पूर्ण सम्मन्न हुई। संस्था ने इस परीक्षा के माध्यम से युवाओं में बुन्देलखण्ड के बारे में ज्ञान परखने का प्रयास किया। छात्र छात्राओं व अध्यापकों ने परीक्षा के विषय व प्रश्न पत्र की सराहना की।
संस्था द्वारा युवाओं को बुन्देलखण्ड के महापुरूषों, पर्यटक स्थलों व यहां के इतिहास से परिचित कराने के लिए उक्त परीक्षा का आयोजन किया था। यह परीक्षा भानी देवी गोयल, एचएन मेमोरियल, कुलदीप सरस्वती विद्या मन्दिर, लार्ड महाकालेश्वर, एसबी इण्टर कालेज, सरस्वती ज्ञान मन्दिर केके पुरी व भट्टागांव, गुरू हरकिशन पब्लिक स्कूल, गुरूनानक खालसा, सन शाईन पब्लिक स्कूल, विवेकानन्द पब्लिक स्कूल, ज्ञान स्थली, राईजिंग फ्लावर, शंकर लाल सेठ सहित 20 केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न कराई गई। संस्था सदस्य दीपेश देवलिया, रोहित, विजय महरौलिया, मुकेश कुमार, सुशील प्रताप, राघवेन्द्र, आलोक, दीपक प्रजापति, अंशु तिवारी, प्रदीप भदौरिया, विपिन, एमएल मिश्रा, राजेश तिवारी, सोम दीक्षित, नन्दकिशोर, प्रकृति पाराशर, हेमन्त, लक्ष्मण प्रसाद, अमान, मंशाराम, प्रेम, प्रवीन पाल, राजशेखर झा सहित संस्था के आधा सैकड़ा सदस्यों ने परीक्षक के रूप में परीक्षा सम्पन्न कराई। संस्था अध्यक्ष मुदित चिरवारिया ने बताया कि परीक्षा प्रश्न पत्र की सभी ने सराहना की। सभी विद्यालयों के सहयोग से परीक्षा शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुई। परीक्षा के दौरान संस्था पदाधिकारियों से केन्द्रों का निरीक्षण भी किया।