शहीद सिपाही सुल्तान सिंह के नाम पर हो पथ निर्माण: अरविंद वशिष्ठ
झांसी। बीते दिनों कानपुर में कुख्यात बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान वीरांगना नगरी का लाल भोजला निवासी सिपाही सुल्तान शहीद हो गया था। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल जिला अधिकारी से मिला। साथ ही उन्हें ज्ञापन देकर अमर शहीद सुल्तान सिंह की स्मृति में भोजला मार्ग का नाम शहीद सुल्तान सिंह पथ कराने की मांग की।
अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि अमर शहीद सुल्तान सिंह ने अपने प्राणों की आहुति देकर भोजला का नाम ही नहीं बल्कि पूरे बुंदेलखंड को गौरवान्वित किया है। हम चाहते हैं कि उन्नाव बालाजी रोड से जो लिंक रोड भोजला ग्राम को जोड़ता है उसका नाम शहीद सुल्तान सिंह पथ कर दिया जाए। बलवान सिंह यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि भोजला गांव के इस लाल ने पूरे गांव का सम्मान बढ़ाया है। हम अपने गांव के लाल सुल्तान सिंह की मूर्ति अपने निजी खर्चे से बनवा कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उक्त अवसर पर राजेंद्र रेजा,पूर्व प्रधान भोजला, राजेंद्र शर्मा एडवोकेट व अनवर अली आदि उपस्थित रहे।