शर्तों का उल्लंघन करने पर खनन रोकने के साथ पट्टा धारकों पर होगी कार्रवाई: डीएम
झांसी। जनपद में लॉक डाउन 3 मई 2020 तक लागू है, लेकिन विशेष गतिविधियों में खनिजों के उत्पादन व परिवहन के लिए 20 अप्रैल से सशर्त अनुमति दी जा रही है। यदि कही भी शर्तों का उल्लंघन पाया गया तो खनन रोकने के साथ ही संबंधित पट्टा धारकों व संचालकों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उक्त निर्देश जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने मंगलवार को कैम्प कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
जिलाधिकारी ने शासकीय परियोजनाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं में खनिजों की मांग के आधार पर खनिज की आपूर्ति को प्राथमिकता दिये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नोबेल कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण के लिए सोशल डिस्टेंसिंग तथा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार श्रमिकों के साथ मशीनों का उपयोग कर खनन क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार खनन गतिविधियां संचालित की जायेगी। उन्होंने कहा कि खनन एवं परिवहन संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग, मशीनों और कार्मिकों व श्रमिकों की तैनाती रहेगी। नियोजित कार्मिकों व श्रमिकों के लिए सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था प्रयुक्त मशीनों और वाहनों के सैनिटाइजेशन किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कम से कम एक-एक मीटर की दूरी बनाएं। साथ ही श्रमिकों के दृष्टिगत मास्क, गमछा, सैनिटाइजर, हैंड वाॅश व साबुन का उपयोग अनिवार्य रहेगा। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि पट्टा धारक व संचालक खनन क्षेत्र में पेयजल, साफ-सफाई, स्वच्छता एवं शौचालय की समुचित ढंग से व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि सर्दी, जुकाम, खांसी से पीड़ित व्यक्ति को किसी भी दशा में काम पर न रखा जाए। साथ ही 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी खनन कार्य से मुक्त रखा जाए। उन्होंने कहा कि किसी श्रमिक व कार्यरत कर्मचारी की कोरोना के सामान्य लक्षण दिखाई दें तो तत्काल कंट्रोल रूम दूरभाष संख्या 0510-2371100, 2371199 पर अनिवार्य रुप से सूचना दें। जिलाधिकारी ने कहा कि कूड़ा कचरा आदि के निस्तारण के लिए बंद कूड़ेदान की व्यवस्था खनन क्षेत्र में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हो। कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए समय-समय पर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उपरोक्त शर्तों के उल्लंघन पाए जाने पर खनन पर रोक लगाते हुए संबंधित पट्टाधारक व संचालक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसएसपी डी प्रदीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एसपी देहात राहुल मिठास, एडीएम राम अक्षयवर चैहान, बी प्रसाद, एसडीएम सदर संजीव कुमार मौर्य, खान अधिकारी जेपी द्विवेदी सहित समस्त एसडीएम आदि उपस्थित रहे।