शराब की दुकानें खुलीं तो होगा विरोध: पंकज रावत
झांसी। भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि देश आपात स्थिति से गुजर रहा हैं। लोगों की जान संकट में है। ऐसे मंे शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति देना संकट को आमंत्रण देने के बराबर है। उन्होने कहा कि यदि शराब की दुकानें खोली गईं तो भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी इसका विरोध करेगी।
उन्होने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बीच मात्र राजस्व बढ़ाने के लिए शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति देना उन नागरिकों के साथ अन्याय है जो इस स्थिति में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर महामारी से लड़ रहें है, जहां प्रवासी मजदूरों के सामने जीवन संकट है सैंकड़ों किलोमीटर की दूरी तय बिना खाये पीये सिर्फ इसलिए तय कर रहे है क्योंकि वह जीवन जी सके ऐसे में शराब की दुकानों का खुलना आम नागरिकों के साथ अन्याय है। रावत ने कहा कि यदि प्रदेश में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी और शराब की दुकानें खुली तो भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी और नारी शक्ति सेना दुकानों को बन्दकरा देगी। रावत ने सरकार से कहा कि ऐसा कोई भी निर्णय न लें जो जनता की भावनाओं के खिलाफ हो।
इसके इतर जिला प्रशासन ने मंगलवार से पूरे जनपद में शराब की 357 दुकानों को खोलने की तैयारी पूरी कर ली है। प्रयोग के तौर पर आज एक तहसील में करीब दर्जन भर दुकानें खोलकर उन्होने स्थिति की जायजा भी ले लिया है।