व्रक्ष मित्र सम्मान से हुए रस्केंद्र सम्मानित
गुरसराय,। नगर निवासी जनपदीय शिक्षक नेता रसकेंद्र गौतम को श्री मती द्रोपती देवी मेमोरियल ट्रस्ट गोरखपुर द्वारा आयोजित आनलाइन कार्यक्रम में उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किये गये प्रयास के व्रक्ष मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया ।
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून पर सामाजिक संस्था श्री मती द्रोपती देवी मेमोरियल ट्रस्ट गोरखपुर उत्तरप्रदेश द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे देश के सभी प्रान्तों के 550 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर पर्यावरण संरक्षण हेतु विचारों को प्रस्तुत किया ,इसी कड़ी में झाँसी जिले के क़स्बा गुरसराय के रसकेंद्र गौतम को व्रक्ष मित्र सम्मान देकर सम्मानित किया गया।,रसकेंद्र गौतम को यह सम्मान मिलने से कस्बा के युवाओं में ख़ुशी की लहर है । उनके इस सम्मान पर शिक्षक सौरभ सोनकिया, हेमन्त पटेल, दीपांशु नायक, रंजीत यादव , महेश साहू, अमन गोस्वामी आदि ने हर्ष व्यक्त किया।