व्यर्थ नहीं जायेगा सैनिकों का बलिदान, घटना का प्रधानमंत्री देश को दें स्पष्टीकरण

कांग्रेसियों ने वीर जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
झांसी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाह्नन पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में चीनी मुठभेड़ में शहीद हुए भारत के वीर जवानों को शुक्रवार को शहर अध्यक्ष अरविन्द वशिष्ठ की अध्यक्षता में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित परमानन्द चैक पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जिस चीन से भारत के प्रधानमंत्री घनिष्ठ मित्रता का दावा करते थे, आज उसी चीन ने हमारे 20 निशस्त्र जवानों को देश से छीन लिया। साथ ही हमारी भूमि पर कब्जा कर लिया। प्रधानमंत्री इस घटना पर देश को स्पष्टीकरण दें। शहर अध्यक्ष अरविन्द वशिष्ठ ने द्रवित मन से शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 20 जवानों में से 16 शहीद जवान बिहार रेजिमेंट के थे। भारतीय जनता पार्टी बिहार चुनाव में शहीदों की शहादत पर चुनावी राजनीति पर अंकुश लगाये। क्योंकि पूरा देश इस शहादत और सरकार की चुप्पी से आहत है। उन्होंने कहा कि चीन द्वारा कब्जा की गई भूमि वापस लेने में हमारी सेना सक्षम है। कर्नल बी संतोष बाबू सहित वीरगति को प्राप्त हुए सभी जवानों के बलिदानों को हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे। प्रकाश गुप्ता ने कहा कि चीनी हमले के बाद प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए भाषण में देश को आत्मनिर्भर बनने का आव्हान किया गया। लेकिन सरकार सर्वप्रथम देश में चीनी वस्तुओं के आयात पर संपूर्ण प्रतिबन्ध लगाये। इस दौरान वरिष्ठ नेता राजेंद्र रेजा, राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, गिरजा शंकर राय, अनु श्रीवास्तव, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नफीस मकरानी, जिलाध्यक्ष एनएसयूआई अजहर खान, नीता अग्रवाल, मीना आर्य, एस नोमान, ललित कोरी आदि उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *