वैश्विक महामारी में सेवा दे रहे पत्रकारों को भी प्रदान की जाए सरकारी सहायता: अरविंद
झांसी। पूरे देश में कोरोना वाॅयरस जैसी वैश्विक महामारी के बीच शासन-प्रशासन के साथ लोक तंत्र के चैथा स्तम्भ मीडिया भी अपने कार्य को अंजाम देकर इस महामारी के प्रति जनता को जागरूक करने के साथ ही उन्हें तमाम जानकारियां उपलब्ध करा रही है। ऐसे में मीडिया के लोगों को भी प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी सहायता प्रदान की जानी चाहिए। इसी को लेकर बुधवार को शहर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मेल कर अनुरोध किया।
अरविन्द वशिष्ठ ने सीएम योगी को मेल के माध्यम से अवगत कराया कि कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रदेश में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास सकारात्मक हैं। इस महामारी से सीधे तौर पर तीन वर्ग सबसे ज्यादा जूझ रहे हैं। इनमें सबसे पहले डाॅक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ आता है। दूसरे स्थान पर मीडिया कर्मी एवं पत्रकार आते हैं, जो लगातार इस बीमारी से लोगों को बचाने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए प्रयासरत हैं। तीसरे स्थान पर पुलिस विभाग आता है। इन तीनों ही वर्गों को सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा भी बना रहता है। अभी तक आपके स्तर पर डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ व पुलिस विभाग सहित अन्य सभी वर्गों के लिए संक्रमण से प्रभावित होने पर सरकारी सहायता की घोषणा की गई है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण तथा सकारात्मक भूमिका निभाने वाली मीडिया तथा पत्रकारों के लिए अभी तक कोई भी घोषणा नहीं हुई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जनसेवा में कार्यरत लोकतंत्र के चैथे स्तंभ मीडिया तथा पत्रकारों के लिए भी संक्रमण से प्रभावित होने की दशा में सरकारी सहायता प्रदान करने की घोषणा की जाये।