वृद्धाश्रम पहुंचे मण्डलायुक्त,औचक निरीक्षण में पाया सबकुछ दुरुस्त

बुजुर्गों से जाना उनके परिवार की समस्याओं का हाल
झांसी। मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने सार्वजनिक शिक्षा उन्नयन संस्थान सिद्धेश्वर नगर आईटीआई स्थित वृद्धाश्रम का गुरूवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा सोशल डिस्टेंसी का पालन अवश्य किया जाए। उन्होंने कोरोना वाॅयरस से बचाव हेतु मास्क लगाए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने वृद्धा आश्रम में रह रहे समस्त बुजुर्गों की मेडिकल टीम द्वारा नियमित जांच कराए जाने तथा जो भी अधिकृत हंै, वही आश्रम में प्रवेश करें, किसी अनजान व्यक्ति को आश्रम में कतई प्रवेश न करने देने को कहा। व्यवस्था को देख संतोष जताते हुए उन्हें और बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने चिकित्सकों द्वारा सभी बुजुर्गों की स्क्रीनिंग कराए जाने के भी निर्देश दिए। कमरों की सफाई व्यवस्था बेहतर करने का सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि चादर ,गद्दा, रजाई, कंबल, आदि को नियमित रूप से धूप में सुखाया जाए ताकि वह साफ रहें, और चादर नियमित बदले जाएं। उन्होंने कहा कि वृद्धा आश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्ग अपना एकांकी जीवन व्यतीत कर रहे हैं और अकेलेपन से परेशान भी रहते हैं। ऐसी स्थिति में उनको पारिवारिक माहौल दिया जाए। मंडलायुक्त ने श्रीमती सरस्वती, मीरा, रामा देवी सहित रज्जाक अली व सेवाराम से बात की तथा आश्रम में प्राप्त सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों के परिवार के विषय में भी पूछा तथा समस्याओं आदि के बारे में भी बात की। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, प्रबंधक श्रीमती अनुराधा चैहान, प्रबंधक प्रमोद शर्मा, सहित वृद्धजन उपस्थित रहे।
नास्ता कर रहे थे बुजुर्ग,दोपहर के भोजन की चल रही थी तैयारी
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने पाया कि सभी वृद्धाश्रम के निवासी नाश्ता कर रहे थे। साथ ही दोपहर के भोजन की तैयारियां चल रही थी। उन्होंने किचन का निरीक्षण किया तथा खाद्य सामग्री को देखा। उसकी गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने कहा कि भोजन में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित रहे इसमें कोई शिथिलता न हो। उन्होंने कोरोना वाॅयरस की महामारी से बचाव हेतु सफाई व्यवस्था तथा नियमित दवाई आदि का छिड़काव करने के निर्देश दिए। और समय-समय पर आश्रम को सैनिटाइज किए जाने के भी निर्देश दिए।
150 के सापेक्ष रह रहे 96 बुजुर्ग
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री सुनील कुमार ने बताया कि वृद्धा आश्रम में 150 व्यक्ति रह सकते हैं, वर्तमान में कुल 96 ही पंजीकृत हैं। जिनमें 47 महिला तथा 49 पुरुष है। उन्होंने बताया कि आश्रम में दो हाल 39 कक्ष तथा 25 शौचालय हैं। महिला एवं पुरुष वार्ड अलग-अलग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *