वृक्षारोपण दिवस की पूर्व संध्या पर किया वृक्षारोपण
झांसी। वृक्षारोपण दिवस की पूर्व संध्या एवं वन महोत्सव के तहत शनिवार को मानवता के लिए एक कदम संस्था ज्ञान ज्योति निशुल्क शिक्षा केंद्र हंसारी एवं बुंदेलखंड साउंड एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में हंसारी पुलिस चैकी से लेकर मेट्रो नर्सिंग होम के रोड के दोनों ओर वृद्ध स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण का शुभारम्भ कार्यवाहक हंसारी चैकी इंचार्ज अनिल कुमार द्वारा कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष जगमोहन बडोनिया व महामंत्री मोनू डीजे, उपाध्यक्ष कदीर भाई, अजय, नरेंद्र कुमार, जीत,ू आकाश, संजय, संगीता सिंह, अपर्णा सेन, काजल, सपना रजक, दीक्षा, बॉर्बी आदि उपस्थित रहे।