वीर योध्या गुलाम गौस खां का चित्रांकन कराने की मांग
झांसी। निर्माणधीन ओवर ब्रिज के पिलरों पर वीर योध्या गुलाम गौस खां का चित्रांकन कराने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को गुलाम गौस खां युवा समिति के तत्ववाधान में तीन सूत्रीय मांगो से भरा ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। साथ ही समिति ने मांगे पूरी न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।
गुलाम गौस खां युवा समिति के संस्थापक रिजवान राईन के नेतृत्व में जिलाधिकारी को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से समिति ने बताया कि सीपरी ओवर ब्रिज के पिलरों पर जो वीर योध्याओं के चित्र बनाये गये है। उनमें वीर योध्या गुलाम गौस खां का चित्र कही भी नहीं बनाया गया है। जबकि महारानी लक्ष्मी बाई का जिक्र जहां भी होता है वहा उनका नाम जरूर लिया जाता है। समिति ने गुलाम गौस खां चित्र उक्त पिलरों पर चित्रांकन करने की मांग की। वही समिति ने बताया कि भाण्डेरी गेट स्थित भुजवल के बाग में नाली निर्माण न होने के चलते लोगों के घरों में लगे हैण्डपम्पों में दूषित पानी आने से लोग बीमार हो रहे है। इसके साथ ही दतिया गेट स्थित गुलाम गौस खां पार्क का सुन्दरीकरण कराकर पार्क की साफ सफाई व्यवस्था कराने की मांग की है। इस दौरान मो. जाकिर कुरैशी, रहीस, आफिस खान, सद्दाम कुरैशी, नन्ना कुरैशी, कदीर खान, रहीम खान, अमजद खान, अरशद अली, साहिल खान आदि मौजूद रहे।