वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिदेशक ने नए बैरक भवन का किया लोकार्पण
झांसी। पुलिस विभाग के नए बैरक भवन का शुक्रवार को विधिवत लोकार्पण किया गया। इस भवन का उद्घाटन करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक डॉक्टर ओपी सिंह को झांसी आना था, लेकिन किन्ही कारणों से उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया। पुलिस मुख्यालय लखनऊ से पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष बघेल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रकाश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास सहित समस्त पुलिस अधिकारी व शहर के अलावा जिले के विभिन्न थानों के प्रभारी निरीक्षक भी मौजूद रहे। पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि अब तक जनपद में कुल 7 बैरकें थीं, जो 1902 अथवा उसके बाद की निर्मित हैं। इस नए बैरक भवन के बन जाने के बाद पुलिस कर्मियों को और आसानी हो जाएगी। प्रयास किया गया है कि बैरक में सभी आवश्यक सुविधाएं पुलिस कर्मचारियों के लिए उपलब्ध रहें। उन्होंने इस भवन के लिए पुलिस महानिदेशक व पुलिस मुख्यालय का आभार व्यक्त किया।