विश्व में पीपीई किट निर्माता देशों में भारत दूसरे नम्बर पर: कानून मंत्री

कोरोना से संघर्ष के लिए दुनिया में हो रही मोदी-योगी सरकार की प्रसंशा
झांसी। जिस तरह से कोरोना के कहर से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशलता पूर्वक संघर्ष किया है। उसकी प्रसंशा दुनिया के हर देश में हो रही है। हमने लाॅकडाउन में अपनी क्षमताओं को बढ़ाया और अब आर्थिक परेशानियों से टकराने के लिए कोरोना के साथ जीवन की लड़ाई लडेंगे। शुरुआती दौर में हमारे पास न तो कोविड टेस्ट के लिए लैब थी और न ही पीपीई किट। आज विश्व में देश पीपीई किट निर्माता देशों में दूसरे नम्बर पर है। ये विचार उत्तर प्रदेश शासन के विधायी, न्याय एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा मंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को झांसी के पत्रकारों के साथ आयोजित आॅनलाइन प्रेस वार्ता में व्यक्त किए।
ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री पाठक ने कहा कि दुनिया में आज करोना महामारी से त्राहि-त्राहि मची हुई है। देश-विदेश में चर्चा है कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने यह लड़ाई कुशल ढंग से लड़ी है। एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि देश में जब कोरोना के 500 मरीज थे तब लाॅकडाउन शुरु हुआ था। लेकिन पिछले दो ढाई महीने में हमने तैयारियां करते हुए क्षमता बढ़ाई है। उस समय हमारे पास न लैब थी न पीपीई किट। आज भारत विश्व में पीपीई किट निर्माता देशों मंे दूसरे नम्बर पर खड़ा है। इसी कोरोना के मध्य केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष भी पूरा हुआ है। सभी गतिविधियां रुकी होने के बाद भी भाजपा लोगों के बीच सक्रिय है। भोजन, राशन, चप्पल, मास्क आदि सभी संभव तरीकों से लोगों की भाजपा ने मदद की है। मोदी जी ने वह निर्णय लिए हैं जो जनता के हित में आवश्यक हैं ना कि जो निर्णय सुनने में अच्छे लगे। प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के महामंत्री विद्यासागर सोनकर, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, सह प्रभारी हिमांशु दुबे तथा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मोहित पाण्डेय भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।
मोदी जी ने दूसरे कार्यकाल में लिए ऐतिहासिक निर्णय
इस दूसरे कार्यकाल में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए जिनका कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जनता से वादा किया था। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, मुस्लिम बहनों को तीन तलाक जैसी कुप्रथा से मुक्ति दिलाई, अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ, नागरिकता संशोधन कानून लागू किया गया। आतंकवाद पर नकेल कसी गई और साथ ही आर्थिक सुधार भी किए गए हैं। भाजपा नीति एनडीए की इस सरकार ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की जोकि 20 लाख करोड़ का है इससे कृषि उद्योग आदि को बढ़ावा मिल रहा है। बैंकों के विलय तथा आर्थिक पैकेज की घोषणा जैसे कार्यो से देश को आर्थिक सुधारों की ओर बढ़ाया गया है। बैंकों के लिए 55250 करोड रुपए का बेलआउट पैकेज की भी घोषणा की गई है।
पहली बार देश में चीफ आॅफ डिफेंस स्टाॅफ का पद सृजित
पहली बार देश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का ऐतिहासिक पद बनाया गया है। आर्थिक सुधारों की दिशा में कॉरपोरेट टैक्स को कम किया गया। एमएसएमई को आसान ऋण जैसी सुविधा दी गई जिससे कि वैश्विक मंदी होने के बाद भी भारत की आर्थिक रफ्तार बढ़ती रही। जनता ने मोदी जी के आवाहन पर लॉक डाउन को सफल बनाया, इससे प्रधानमंत्री की लोकप्रियता स्पष्ट होती है। गरीब सवर्णों को 10ः आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है। फूड सिक्योरिटी बिल लाकर जनता को राशन उपलब्ध कराने का काम तो किया ही गया ठेले रेहड़ी वालों को 10000 रुपये तक के ऋण का भी प्रावधान किया गया है।
स्वदेशी स्वावलंबन का दिया नारा
मोदी जी ने स्वदेशी और स्वावलंबन का नारा दिया है। किसानों को विभिन्न योजनाओं से आर्थिक लाभ दिया जा रहा है। दिल्ली की अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का भी निर्णय लिया गया इन लोगों में उत्तर प्रदेश की संख्या बड़ी मात्रा में है। एक देश एक राशन कार्ड की योजना लागू की गई है। मनरेगा पर 40 हजार करोड़ अतिरिक्त खर्च करने का निर्णय लिया गया है। इससे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने में सहायता मिलेगी। प्रवासी श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेन चलाई गई जिनका 85ः खर्चा केंद्र सरकार ने उठाया तथा भोजन का भी प्रबंध किया गया। भाजपा ने करोड़ों लोगों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराए साथ ही मास्क, राशन किट भी करोड़ों लोगों को भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंचाई गई है। जनता से निवेदन है कि सभी सावधानियां बरतकर ही बाहर निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *