विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में प्रशिक्षण के लिए आॅनलाइन करें आवेदन
झांसी। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत जनपद के नाई, दर्जी, लोहार, राजमिस्त्री, हलवाई, सुनार, कुम्हार, टोकरी बुनकर, मोची व बढ़ई ट्रेडों में 06 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आॅन-लाइन आवेदन पत्र तथा एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट योजना के अंतर्गत ट्रेड सॉफ्ट टॉयज के हस्तशिल्पियों के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आॅन-लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। साक्षात्कार की तिथि पृथक से सूचित की जायेगी। राज्य सरकार की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्कपनचउेउम.नचेकब.हवअ.पद पर 28 मई तक आॅन-लाइन आवेदन भरे जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए उक्त वेबसाइट एवं कार्यालय-जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, झाँसी में या मोबाइल नंबर 9984573864 तथा 8765362468 पर भी सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।