विवाह सम्मेलन में 51 कन्याओं के होगें हाथ पीले
झांसी। बबीना कस्बे के स्थानीय प्राचीन हनुमान मन्दिर परिसर में एसवीएसएस फांउडेशन कमेटी की बैठत सम्पन्न हुई। जिसमंे 51 कन्याओ के विवाह सम्मेलन किया जायेगा साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई।
कमेटी द्वारा बताया गया यह विवाह सम्मेलन सस्ंथा द्वारा लगातार कई वर्षो से आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष 25 फरवरी 2020 को ग्रामीण विवाह महोत्सव का आयोजन रसोई माता मन्दिर पर किया जाना सुनिश्चत किया गया। सस्ंथा द्वारा सभी जोड़ो को आकर्षक उपहार भी प्रदान किये जायेंगे, बारात को रसोई पेट्रोल पम्प से प्रारम्भ की जायेगी। जगह जगह लोगों द्वारा बारात का भव्य स्वागत भी किया जायेगा। भोजन व्यवस्था सुबह 12 बजे से प्रारम्भ की जायेगी। वही झांसी के प्रसिद्व कलाकारों द्वारा संगीतमय धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगें। इस मौके पर शेखर अहिरवार, सोनू शिवहरे नगर अध्यक्ष, रोहित पाल, वीरू साहू, रवि यादव, प्रिन्स राज यादव, भरत यादव, जयकुमार सेन, प्रिन्स सोनी, शाहरूख खाॅन, नरेन्द्र कश्यप, करन रायकवार, पिन्टू श्रीवास्तव, शिवकुमार जोशी, राजेश, प्रताप रायकवार, चन्द्रपाल रायकवार, सोरभ सेन, विनय, उमेश रायकवार, सोनू साहू, अजय कंचन, रोहित, शिवम, हेमन्त यादव, समीर खान, दीपक रावत, गोलू यादव, बचन सिंह यादव आदि मौजूद रहे।