विधायक के बाद अब बुनिमो ने अवैध खनन के खिलाफ खोला मोर्चा
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बुंदेलखंड को लुटने से बचाने की उठाई मांग
झांसी । सत्तारुढ़ दल के विधायक द्वारा बीते दिनों जिला प्रशासन की मिली भगत के चलते अवैध खनन की बात कही गई थी। उसके बाद गुरुवार को बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा ने भी अवैध खनन के विरोध में मोर्चो खोल दिया है। उन्होंने एक वीडियो वाॅयरल करते हुए बताया कि सदर विधायक के आवाज उठाने के बाद बीते रोज भी एरच घाट में पोकलैंड मशीनांे से बुन्देलखण्ड की वैत्रवंती गंगा कही जाने वाली वेतवा नदी का सीना चीरा जा रहा था। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए बुन्देलखण्ड को इस लूट से बचाने की मांग की है।
अध्यक्ष भानू सहाय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मेल के द्वारा पत्र भेजा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि बुन्देलखंड क्षेत्र में लगातार अवैध खनन चल रहा है। उन्होंने पत्र के साथ सदर विधायक रवि शर्मा का वीडियो व एक बीते रोज बनाया गया वीडियो भी मुख्यमंत्री को भेजा है। पत्र में उन्होंने स्पष्ट किया कि बेतवा नदी में खनन नियमावली का अधिकारियों की मिली भगत से उलंघन कर खनन माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने में अवैध खनन किया जा रहा है। उन्होंने भेजे गए वीडियो का एरच घाट का बताते हुए कहा कि वर्षा का मौसम आने वाला है। इसके चलते भारी मात्रा में घाटों के किनारे सुरक्षित स्थानों पर भारी मात्रा में बालू को डंप करने का कार्य भी आला अधिकारियों की मिली भगत से एलानिया किया जा रहा है। पत्र में कहा गया कि प्रदेश सरकार की ओर से आए दिन समाचार प्रकाशित होते है कि प्रदेश में अवैध खनन के लिए कोई स्थान नही है। बुन्देलखंड क्षेत्र के जिला अधिकारियों की भी विज्ञप्ति छपती है कि अवैध खनन को सख्ती से रोका जाएगा। किन्तु किसी भी तरह की कार्यवाही अवैध खनन को रोकने के लिए नही की जा रही है। पत्र में आग्रह किया गया कि बुन्देलखंड क्षेत्र से खनन माफियाओं द्वारा आला अधिकारियों की मिली भगत से किये जा रहे अवैध खनन को प्रभावी ढंग से रुकवाने का कार्य करें। साथ ही बदहाल बुन्देलखंड की धरा को लूटने से बचाने के लिए संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्यवाही भी की जाए। ज्ञापन भेंट करने वालो में अशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा, वरुण अग्रवाल, उत्कर्ष साहू आदि शामिल रहे।
जिलाधिकारी के माध्यम से इन सबको भेजा ज्ञापन
बुनिमो अध्यक्ष ने मुख्य मंत्री, एनजीटी, खनिज मंत्री आदि सभी को मेल करने के बाद जिला अधिकारी आन्द्रा वामसी के माध्यम से ज्ञापन भेजा।