विद्युत समस्याओं को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल महाप्रबंधकर से मिला

झांसी। महानगर में व्याप्त विद्युत समस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में विद्युत विभाग के महाप्रबंधक मनोज पाठक से मिला। और कर्मचारियों को छटनी रोकने के साथ ही समस्याओं का निस्तारण कराये जाने की बात कही।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि नगर में कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है जो व्यावहारिक रूप से उचित नहीं है। क्योंकि कर्मचारियों की संख्या पहले से ही पर्याप्त नहीं है और यदि कर्मचारी हटा दिए जाएंगे तो उसका सीधा प्रभाव उपभोक्ता पर पड़ेगा। आज भी संसदीय क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति केवल इसलिए प्रभावित होती है कि कर्मचारियों की संख्या कम है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घोषित आपूर्ति का जो मानक तय है उसके अनुसार बिजली उपभोक्ताओं दी जाए। शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि सरकार एक तरफ तो बेरोजगारी खत्म करने और नौकरी देने के बात कह रही है। लेकिन यथार्थ में इन 90 आउट सोर्स पर लगे कर्मचारियों की छटनी करना समझ से परे है। यदि इन्हें नौकरी से निकाल दिया जाता है तो इनका घर कैसे चलेगा। क्योंकि इन्होंने अपनी जिंदगी के कई साल विद्युत विभाग की सेवा करते हुए गुजार दिए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला जाए क्योंकि इसका प्रभाव उनके परिवार पर ही नहीं बल्कि महानगर की विद्युत व्यवस्था पर भी पड़ेगा। बिजली के बिल की गड़बड़ी को लेकर महानगर में अफरातफरी का माहौल पैदा है विद्युत विभाग बिल जमा होने वाले काउंटर के नजदीक ही बिल सुधार करने वाला भी काउंटर लगाएं जिससे उपभोक्ता को कोरोना काल में बिल जमा करने के लिए यहां वहां न भटकना पड़े। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नेता राजेंद्र रेजा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनीराम कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *