विद्युत लाइन टूटकर खेत में गिरने से दौड़ा करंट

खेत में पानी लगा रहे किसान की मौत
मऊरानीपुर। तहसील के ग्राम मड़वा में बिधुत बिभाग की लापरवाही के चलते बिधुत लाईन टूटकर गिरने से करेंट लग जाने से एक किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा कि किसान अपने खेत में इंजन से पानी लगा रहा था और उसी समय खेत के उपर से निकली विद्युत लाइन अचानक टूट गई जिससे पूरे खेत में करंट दौड़ गया और खेत में पानी लगा रहे किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
बीते रोज लगभग साढ़े चार बजे अरुण प्रकाश कौशिक पुत्र सज्जन प्रकाश कौशिक अपने खेत पर इंजन पम्प चालू करके खेत मे पानी लगा रहा था तभी खेत से निकली बिधुत केवल अचानक टूट गई और पूरे खेत में करंट फैल गया, जिसके चलते किसान की मौके पर ही मौत हो गई। गांव के लोगों ने बताया कि मृतक किसान है, वह इंजन पम्प चलाकर खेत मे पानी लगा रहा था। तभी खेत के ऊपर से निकली बिद्युत लाइन का तार टूट जाने की वजह से उसे करंट लग गया, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बिद्युत बिभाग के अधिकारियों से अनेकों बार बिधुत पोल लगाने की बात कही लेकिन बिधुत बिभाग के अधिकारियों द्वारा कोई दिलचस्पी नही दिखाई गई, और न कटिया से चला रहे पम्प बालों की जांच की। जब कभी जांच करने आते भी हैं तो सुबिधा शुल्क लेकर चले जाते हैं। यही बजह रही कि आज एक किसान को इसका खामियाजा अपनी मौत से चुकाना पड़ा। काफी दूरी से बिधुत केवलों को काफी दूरी तक कटिया कनैक्शन वाले लोग ले जाते हैं, इनकी लाइन में कई जगहों पर कट लगे होते है। यही बजह है कि बिधुत लाइन टूट कर गिर जाती है। और जो भी इसकी चपेट में आता है उसे अपनी जान गवानी पड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *