विद्युत तारों से दुर्घटना होने पर अवर अभियंता के विरुद्ध होगी एफआईआर
झांसी। यदि लटके विद्युत तारों से कोई दुर्घटना होती है तो संबंधित अवर अभियंता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। जनपद में अभियान चलाते हुए लटके हुए बिजली के तारों की तत्काल लेयरिंग व ग्रार्डिंग कर सुरक्षित किया जायें, ताकि जान-माल होने वाली क्षति को रोका जा सके। विद्युत लाइन के समीप बने अवैध मकानों को नोटिस दिए जाये। यह सभी निर्देश जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने सोमवार को कैंप स्थित सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिये।
गत दिवस मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में विद्युत लाइन की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत होने पर क्षेत्र के संबंधित अधिशासी अभियंता की फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अभियान चलाकर लटके विद्युत तारों को तत्काल ठीक किया जाए। यदि विद्युत तारों से जानमाल की क्षति होती है तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने विद्युत विभाग सहित नगर पालिका परिषद एवं नगर निकायों में भी लटके विद्युत तारों की लेयरिंग व ग्रार्डिंग का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों को विद्युत बिल जमा कराए जाने के लिए उपभोक्ताओं से सादर अपील करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सर्वे करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्युत लाइन के पास कोई अनाधिकृत रूप से मकान निर्मित है तो उसे नोटिस दें, ताकि दुर्घटना से बचाया जा सके। उन्होंने विद्युत आपूर्ति व ट्रांसफार्मर की उपलब्धता की जानकारी ली और निर्देश दिए कि गर्मी में विद्युत की मांग बढ़ जाती है। इस दशा में ट्रांसफार्मर की उपलब्धता सुनिश्चित हो और यदि कहीं ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल बदला जाए। समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियंता जेपीएन सिंह, अधिशासी अभियंता ग्रामीण शैलेंद्र कटियार, अधिशासी अभियंता नगर डी यादवेंद्र, अधिशासी अभियंता नगर द्वितीय अनुभव कुमार, अधिशासी अभियंता ग्रामीण द्वितीय मनोज कुमार राय, अधिशासी अभियंता एके माथुर, सहायक अभियंता आरके राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।