विद्यालयों की फीस से राहत न मिलने पर होगा आंदोलन: अंचल अड़जरिया

विद्यालयों में सिर्फ टयूशन फीस व बीयू की बढ़ाई फीस के निर्णय को वापस लेने की मांग
झांसी। राष्ट्रभक्त के अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने शनिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के मैनपुरी, प्रयागराज, गाजियाबाद आदि जिलों की भांति झांसी में भी लाॅकडाउन की अवधि में तीन माह विद्यालयों में टयूशन फीस के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार की फीस न लिये जाने की मांग की।
जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में अंचल अडजरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन के बाद जारी किये आदेश पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्कूलों में सिर्फ टयूशन फीस लिये जाने के निर्देश जारी किये। जिसके तहत मैनपुरी, प्रयागराज, गाजियाबाद जिलों में यह आदेश जारी कर दिया गया। लेकिन अभी तक झांसी जनपद में यह आदेश जारी नहीं किया है। जिस कारण अभिभावकों को परेशान होना पड़ रहा है। साथ ही बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बढ़ाई गई फीस के निर्णय को वापस लिया जाये। अंचल अडजरिया ने कहा कि यदि फीस के सम्बन्ध में जल्द ही कोई राहत का निर्णय नहीं लिया गया तो लाॅकडाउन के बाद उनके नेतृत्व में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। तो वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि लीगल एडवाइजर से सलाह लेकर अन्य जनपदों की भांति झांसी में भी वि़द्यालयों में सिर्फ टयूशन फीस लेने के आदेश जारी किया जायेगा।
इससे पूर्व विधायक बबीना भी लिख चुके हैं पत्र
लाॅकडाउन के दौरान सभी स्कूलों के बंद होने के चलते उनके खर्च कम हुए हैं। इसके चलते फीस माफ करने के लिए विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा भी पत्र लिख चुके हैं।
पार्षद ने भी लिखा पत्र
पार्षद किशोरी रायकवार ने भी आज जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अभिभावकों के हितों का ध्यान रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन के दौरान जब स्कूल नहीं खुला तो भला फीस किस बात की ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *