विद्यालयों की तीन माह फीस माफी के लिए पीएम व सीएम को भेजा पत्र
झांसी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण हुए लाॅकडाउन से देश विषम परिस्थिति व आमजन आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए तीन माह की अवधि तक विद्यालयों की फीस को माफ किये जाने के सम्बन्ध में हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राजेश नायक व जिला महामंत्री अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में प्रधानमंत्री व उप्र के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र भेजा गया।
हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी आंन्द्रा वामसी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में बताया कि जनपद में प्ले सेंटर से लेकर इण्टरमीडिएट तक के समस्त विद्यालयो द्वारा आॅनलाइन कक्षाएं संचालित करने के नाम पर लगातार फीस की मांग की जा रही है। जबकि भीषण महामारी के कारण हुए लाॅकडाउन में विद्यालय पूरी तरह से बन्द होने पर कोई भी बच्चा विद्यालय नहीं गया। विद्यालयों द्वारा यूपी बोर्ड, आईसीएससी व सीबीएसई बोर्ड के बच्चों को ट्रांसपोर्टेशन शुरू नहीं किया जा सका। इसके बाद भी विद्यालय के प्रबधकों व संचालकों द्वारा अभिभावकों से ट्रांसपोर्टेशन तथा स्कूल फीस की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के कारण आर्थिक परेशानी होने के बाद भी विद्यालयों ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच से दस प्रतिशत फीस वृद्वि कर दी है। प्ले सेंटर से कक्षा सात तक के बच्चे आॅनलाइन कक्षा लेने में सक्षम ही नहीं हैं। लेकिन फीस वसूलने के लिए विद्यालय प्रशासन द्वारा नन्हें मुन्हें बच्चों पर आॅनलाइन क्लास का दबाव बनाया जा रहा है। इसके साथ ही मंच के पदाधिकारियांे ने बुन्देलखण्ड यूनीवर्सिटी द्वारा समस्त कोर्सों की बढ़ाई गई 1500 से 1900 तक की फीस को वापस कम करने की मांग की है। उन्होंने किताबों पर मिलने वाले कमीशन को कोरोना के लिए बनाये गये राहत कोष में जमा करवाये जाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को अपनी कोचिंग में बुलाकर धोखाधड़ी करने वाले अध्यापकों के विरूद्व कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष किशोर तिवारी, मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा, युवावाहिनी बजरंग दल के जिलाध्यक्ष पुरूकेश अमरया मौजूद रहे।