वित्तपोषित करने के तरीकों का स्वयं सहायता समूहों को दिया प्रशिक्षण
झांसी। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूहों को वित्तपोषित करने के तरीके सिखाये जा रहे है।
दीन दयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तगर्त उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनपद में प्रशिक्षण के दूसरे दिन स्वयं सहायता के दस्तवेजों के आधार पर किस प्रकार स्वयं सहायता समूह की सूक्ष्म ऋण योजना बनाना है इस पर समझ बनाई गई। प्रशिक्षक के रूप में राज्य रिसोर्स पर्सन अशोक बग्गा, जिला रिसोर्स पर्सन के रूप में राजीव अग्रवाल, शैलेन्द्री तिवारी एवं जिला मिशन प्रवन्धक अजय कुमार रहे। उक्क्त प्रशिक्षण में 10 जिला मिशन प्रबंधक एवं 37 ब्लॉक मिशन प्रबंधक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिनमें मुख्य रूप से जनपद सहित चित्रकूट, बाँदा, औरैया, ललितपुर कन्नौज, हमीरपुर, आगरा , मैनपुरी, कानपुर नगर के प्रतिभागी शामिल हैं। प्रशिक्षण में जिला मिशन प्रवंधन इकाई से उक्क्त प्रशिक्षण को कराने में विशेष सहयोग की भूमिका अदा की जा रही है। जिसमें झांसी जनपद से जिला मिशन प्रबन्धक मंगल सिंह, मंजीत सिंह, गौरव भटनागर सहित तनुज खैरा, नागेन्द्र शर्मा का सहयोग रहा।