वार्षिक निरीक्षण के दौरान बेतरतीव पार्किंग पर भड़के मण्डलायुक्त
झांसी। सोमवार को मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने कलेक्ट्रेट का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व अभिलेखागार में पत्रावलियांे के दिखाए जाने के स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के निर्देश दिए। कोषागार भवन में गाड़ियों की बेतरतीव पार्किंग पर नाराजगी व्यक्त की और गाड़ियों को स्टैंड में रखे जाने के निर्देश दिए। कार्यालय में सैनेटाइजर भी उपलब्ध रहें ताकि समय-समय पर हाथों को साफ किया जा सके। यह निर्देश मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान दिये।
वार्षिक निरीक्षण पर मंडलायुक्त ने संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण करते हुए प्रत्येक पटल की जानकारी ली और संबंधित पटल सहायक की अलमारी को देखा तथा पत्रावलियो के रखरखाव पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण में सामान्य लिपिक कैलाश नारायण से सेवा पुस्तिका दिखाए जाने के निर्देश पर पुस्तिका में अर्जित अवकाश अपडेट ना होने पर तत्काल अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनिल कुमार खरे एसीआरए की पासबुक को देखा और जीपीएफ की जानकारी ली, कार्य संतोषजनक पाया गया। निरीक्षण में उन्होंने संयुक्त कार्यालय की साफ सफाई व्यवस्था को भी देखा और निर्देश दिए कि हाथ धोने के लिए लिक्विड शोप की व्यवस्था की जाए ताकि सभी हाथ साफ कर सकंे। उन्होंने ज्यादा लोगों के एक साथ रहने पर भी असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के चलते दूरियां बना कर रहंे। उन्होंने रैण्डमली एक बस्ते की जांच की तथा उसमें रखी पत्रावलियों के विषय में संबंधित राजस्व अभिलेखापाल सत्येन्द्र प्रकाश गोस्वामी से पूछताछ की। उन्होने पत्रावलियो के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। मण्डलायुक्त ने अभिलेखागार में जहां पत्रावलियो का प्रदर्शन किया जाता है वहां सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के निर्देश दिए ताकि पत्रावलियो के निरीक्षण में कोई पत्रावलियों के साथ छेड़छाड़ ना कर सके।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एडीएम राम अक्षयवर चैहान, एडीएम प्रशासन बी प्रसाद, सीटीओ राम पाल, एसडीएम संजीव कुमार मौर्य सहित पटल सहायक व कर्मचारी उपस्थित रहे।