वायरस से डरना नहीं ब्लकि डट कर मुकाबला करना होगा
झांसी। कोरोना वायरस को लेकर इन दिनों तमाम सामाजिक संगठन लोगों को इससे वचाव के लिए जागरूक करने के साथ ही माक्स आदि वितरण कर रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को गुलाम गौस खां युवा समिति ने प्रदेश कार्यालय पर लोगों को वायरस के प्रति जागरूक करते हुए माक्स वितरण किये।
इस दौरान समिति के संस्थापक रिजवान राईन ने कहा कि कोरोना वायरस की लड़ाई से देश वासियों को डरना नहीं ब्लकि इसका डट कर मुकाबला करना चाहिए। सभी लोगों को अपने क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। रिजवान राईन ने कहा कि समिति प्रधानमंत्री के निर्णय 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कफयू का समर्थन करती है। इस दौरान मो. जाकिर, नसीर राईन, देविश कोष्टा, अतीक खान, अरशद अली आदि मौजूद रहे।