वायदे के मुताबिक नहीं पहुंचे सब्जी से भरे ट्रक

झांसी। कोरोना वाॅयरस के कहर से बचने के लिए पूरा देश लाॅक डाउन है। लोगों को आजीवन अपने परिवार के साथ रहने के लिए 21 दिन तक घर पर ही उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में जिलाधिकारी ने घर पर ही सब्जी व खाद्य सामग्री भेजने की व्यवस्था करते हुए 60 वार्डों में ट्रक पहुंचाने का वायदा करते हुए अधीनस्थों को निर्देशित किया था। लेकिन वायदे के मुताबिक करीब आधे वार्डों में न ट्रक पहुंचे और न ही उनमें लदी हुई सब्जी कहीं दिखाई दी। लोग अपने वार्डों में निर्दिष्ट स्थानों पर झोले व बोरियां लिए राह देखते रहे।
लाॅक डाउन का आज तीसरा दिन था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर रहने की सलाह दी गई थी। साथ ही यह वायदा किया गया था कि आपको घर के बाहर नहीं निकलना है,आपके घर ही सब्जी से लदा ट्रक पहुंचेगा। और उस ट्रक से सब्जी ठेलों में भरकर वार्ड में सरकारी मूल्य पर बिकवाई जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को आदेशित भी कर दिया था। 25 मार्च को पत्रकारों से मुखातिब होते हुए जिलाधिकारी ने यह बताया था कि शाम तक सभी वार्डों के उन स्थानों की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी,जहां से सब्जी वितरित होनी थी। आदेशानुसार 26 मार्च को कुछ वार्डों में ऐसा हुआ भी। लेकिन आधे से अधिक वार्डों में न सब्जी से भरे ठेले पहुंचे और न ही लोगों को सब्जी मिली। दो दिन से लोग हाथ में थैला लेकर उस स्थान पर खडे़ रहकर पुलिस वालों की झड़प तक सहते रहते हैं कि सब्जी आएगी और उनका काम चल जाएगा। लेकिन पूरे दिन के इंतजार के बाद उनके हाथ केवल निराशा ही लगी।
इन वार्डों में नहीं पहुंची सब्जी
वार्ड क्रमांक-6 नैनागढ़ में सेंटज्यूडस काॅलेज मैदान में,वार्ड-7 कछियाना एसआर इण्टर काॅलेज के पास,वार्ड-10 नैनागढ़ दक्षिण महेन्द्र सिंह इण्टर काॅलेज,वार्ड-11 बाहर सैंयर गेट ओरछा गेट चैराहा,वार्ड-14 खुशीपुरा द्वितीय जल संस्थान मैदान,वार्ड-16 मसीहागंज काशीराम पार्क,वार्ड-20 गुदरी शंकर सिंह के बगीचे के पास,वार्ड-29 नैनागढ़ द्वितीय चिमैड़िया मंगलम,वार्ड-32 पिछोर वीरांगना नगर व अंशल काॅलोनी,वार्ड-36 प्रेमगंज द्वितीय खालसा स्कूल के समीप,वार्ड-47 तलैया कालीबाड़ी मंदिर के सामने,वार्ड-50 डड़ियापुरा प्रथम नारायण बाग के समीप,वार्ड-52 मुकरयाना दतिया गेट अन्दर प्राईमरी स्कूल के समीप,वार्ड-55 सिविल लाइन दक्षिण क्राफ्ट मेला मैदान,वार्ड-56 टौरिया नर्सिंग राव झारखड़िया पार्षद निवास के समीप,वार्ड-57 सीपी मिशन कम्पाउण्ड डाकखाने के पास,वार्ड-58 गुसाईपुरा दीक्षित बाग,वार्ड-59 डरु भौंडे़ला मालिनों का तिराहा, वार्ड-60 लक्षम्ण गंज वासुदेव कन्या विद्यालय के पास समेत आधे से अधिक वार्डों में सब्जी नहीं पहुंची।
एक सुर में बोले पार्षद,अधिकारी देते रहे आश्वासन
इस संबंध में जब पार्षदों से बात की गई तो उन्होंने एक सुर में जबाब दिया कि सभी अधिकारी दो दिनों से आश्वासन तो दे रहे पर सब्जी नहीं भेज रहे हैं। वार्ड-57 के पार्षद दिनेश सिंह यादव दीपू ने बताया कि उन्हें लगातार दो दिन से आश्वासन दिया जा रहा है कि आज गाड़ी आएगी। लेकिन दो दिनों से गाड़ी नहीं आई। लोग उनसे पूछ रहे हैं पार्षद जी गाड़ी आएगी या नहीं। वार्ड-29 के पार्षद भरत सेन भी दोहराया कि अधिकारियांे ने पूछे जाने पर आश्वासन दिए पर काम नहीं हुआ। वहीं वार्ड-36 के पार्षद उमेश जोशी व वार्ड-6 के पार्षद विमल किशोर ने भी यही रोना रोया।
महापौर ने बताया,माल की हो रही आवक कम
इस मामले में जब महापौर रामतीर्थ सिंघल से बात की गई तो उन्हांेने बताया कि यह सही है कि कई वार्डों में सब्जी नहीं पहुंची है। लेकिन सब्जी आखिर आएगी कहां से जब सब्जी की आवक ही कम हो रही है। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान यह निर्देश दिया है कि किसानों द्वारा लाए जा रही सब्जी,फल,अनाज व अन्य खाद्य पदार्थों की आवाजाही पर रोकटोक न की जाए। अब सब्जी व अन्य खाद्य पदार्थों की आवक बढ़ जाएगी। और ट्रक भी सब्जी लेकर वार्डों में पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *