वाद विवाद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
झांसी। प्रयास सभी के लिए संस्था के तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द की जंयती पर युवा महोत्सव के दूसरे दिन शिक्षा में राजनीति की आवश्यकता विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन संस्था के केन्द्रीय संयोजक मनमोहन गेड़ा के नेतृत्व, पूर्व प्रति कुलपति बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय व शासकीय अधिवक्ता प्रदीप सक्सेना के आतिथ्य में हुआ।
केन्द्रीय संयोजक मनमोहन गेड़ा ने कार्यक्रम के उद्ेश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का युवा ही भावी भारत का भविष्य हैं, उन्हें देश की राजनीति में भी जागरूक होने की आवश्यकता है। प्रदीप सक्सेना व प्रो. श्रीराम अग्रवाल ने कहा कि राजनीति स्वच्छ होनी चाहिए। पक्ष हो या विपक्ष देश के विकास में राजनीति नहीं सहयोग करना चाहिए। वाद विवाद के विषय पर पक्ष व विपक्ष पर करीब 20 छात्र छात्राओं ने अपने तर्क प्रस्तुत कर श्रोताओं की वाहवाही लूटी। निर्णायकों ने पक्ष में अनिकेत कुमार जैन को प्रथम, आरब सिंह द्वितीय व कु. जान्हवी नायक को तृतीय एवं विपक्ष में नूर अप्सा को प्रथम, पवन को क्ष्तिीय व शिवानी को तृतीय स्थान मिला। सभी को मेडल आदि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राम कुमार लोइया, अनिल श्रीवास्तव, दीपक साहू, कृष्ण मुरारी, अम्बिका प्रसाद, रतन कुशवाहा, मिलन गुप्ता, प्रधानाचार्य प्रभा द्विवेदी, गीता सेठ, रामेन्द्र मिश्रा, राजू दुबे, मनसुख, दिव्या पटेरिया, रोहित साहू आदि मौजूद रहे।