वर्चुअल तरीके से बढाया कोराना फाइटर्स का हौसला, कहा-घरों में रहो
झांसी। बचा नहीं है कोई रास्ता घरों में रहो, सभी से है ये मेरी इल्तिजा घरों में रहो। ये जंग सांसों की है और जीतना है हमें, इलाज इसका है बस फासला घरों में रहो, हमारे वास्ते है जिनकी जान जोखिम में, बढाओ उनका जरा हौसला घरों में रहो। मशहूर कवयित्री व शायरा ज्योति आजाद ने इन पंक्तियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए कहा है कि इस वक्त हमें बेहद समझदारी से काम लेने की जरूरत है। उन्होंने जारी किये एक वीडियो के माध्यम से लोगों से अपील की है कि सरकार जो नियम कायदे बना रही है, उनका पूरी तरह से पालन करें।
उन्होनें कहा कि आजकल स्कूल बंद हैं बच्चे घरों में कैद हैं ऐसी सूरत में बच्चों को खुश रखना उन्हें बिजी रखना हमारी प्रथम जिम्मेदारी है। इसके लिए अभिवावकों को चाहिये कि वो बच्चों को अपना वक्त दें, उनसे बात चीत करें, खेलें, क्रिएटिव एक्टिविटीज में उन्हें इन्वॉल्व करें उनका रुझान बढ़ाये। बच्चों को अच्छी किताबें उपलब्ध करवाई जाएं जिससे उनका दिमाग विकसित हो और वो सकारत्मक ऊर्जा से खुद को लबरेज रख सकें। घर में आप उनके साथ इनडोर गेम्स जैसे कि लूडो, केरम आदि भी खेल सकते हैं। अगर बच्चों को डांस में रुचि है तो आप उनके वीडियोज बनाकर अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। उनके पॉजिटिव रिप्लाय ंसे बच्चों का मनोबल बढ़ा सकते हैं और उन्हें खुश भी रख सकते हैं। उनके पसंद के व्यंजन बनाकर भी उनका दिल जीता जा सकता है। घर के डैली रूटीन के काम मे भी बच्चों की सहायता ली जा सकती है जैसे कि साफ सफाई , बुक सेल्फ , फ्रिज की साफ सफाई आदि। याद रखें आज के बच्चे कल का भविष्य है । हमें उन्हें कोरोना के खौफ से दूर रखना होगा , सुरक्षित रखना होगा इस सब के लिए सबसे महत्वपूर्ण है हमारा वक्त जो हमें अपने बच्चों को देना चाहिए ।