वर्चुअल क्लासिज बन रहीं बच्चों के अध्ययन का सहारा

यू ट्यूब के विडियो को खूब सराह रहे अभिभावक
झांसी। प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूसंस कोछाभांवर कानपुर रोड़ के अंतर्गत सभी कॉलेजों एवं स्कूलो मंे पिछले एक माह से चल रही वर्चुअल क्लास को अभिभावक एवं बच्चे खासा पसंद कर रहे हैं। योगा, व्यायायम, डांस, म्यूजिक, कम्प्युटर, जूडो-कराटे, पर्सनलटी डेवलोपमेंट के साथ विषय विशेषज्ञों द्वारा सभी विषयों की चल रही ऑन लाइन क्लासिज बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों भी बेहद पसंद कर आ रहीं है। बच्चों के अभिभावक इस लाॅक डाउन के समय में बच्चों की आॅन लाइन क्लासिज को जमकर सराह रहे है।
मॉडर्न स्कूल झोकन बाग झाँसी एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल कोछाभावर कानपुर रोड़ में पिछले एक माह से ऑन लाइन वर्चुअल क्लासिज सभी छात्र-छात्राओं की चल रही हैं। छात्र- छात्राओं को उनके अध्यापकों द्वारा व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर अध्ययन सामाग्री एवं निर्धारित पाठ्यक्रम यू ट्यूब और पीडीएफ फाइल द्वारा लगातार भेजा जा रहा है। छात्र-छात्राओं की समस्या एवं समाधान के लिए विषय के अध्यापक, अध्यापिकायें लगातार बच्चों से संपर्क बनाकर ऑन लाइन मदद कर रहे है। क्लास 5 जी की आनवी एवं क्लास 3 की पाखी के अनुसार मोबाईल एवं कम्प्युटर से ऑन लाइन क्लास मंे अध्यापिकायें लगातार संपर्क बनाकर योगा, व्यायायम, डांस, म्यूजिक, कम्प्युटर, जूडो-कराटे, पर्सनलटी डेवलोपमेंट के साथ विषयांे की पढाई करा रही हैं जो कि बहुत सराहनीय कार्य है और छात्रों को मजा भी आ रहा हैं। मॉडर्न ग्रुप के चेयरमेन डा. रोहिन विश्वनाथन छात्र-छात्राओं से फीड बैक लेकर क्लास में सुधार एवं उच्च गुड्वत्ता को बनाए रखने के लिए लगातार मार्गदर्शन कर रहे हैं, साथ ही सभी बच्चों एवं अभिभावकों को आरोग्य सेतु एप्प डाऊनलोड करने, घर पर रह कर अपना ध्यान रखने एवं प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए प्ररित कर रहे हैं। मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूसंस के चेयरपर्सन केप्ट्न अरविंद विश्वनाथन एवं श्रीमती शांति विश्वनाथन ने छात्र-छात्राओं को और अधिक मेहनत कर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उत्साहवर्धन किया है व और अधिक सुविधायें उपलब्ध कराने का वादा भी किया है। साथ ही छात्र हित मंे किसी भी समस्या अथवा ऑन लाइन एड्मिशन के लिए झोकन बाग मंे अनिल पाण्डेय 7348550099, कोछाभावर कानपुर रोड़ में निवेश सक्सेना 7348550003 के सम्पर्क नं. जारी किए है। जिससे किसी को असुविधा न हो यह न 24’7 चालू रहंेगे। ग्रुप के प्रबंधक अनिल पाण्डेय ने सभी बच्चों को स्वस्थ एवं सुरछित रहने की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *