वरिष्ठ लिपिक के सेवानिवृत्त पर हुआ भव्य आयोजन
टोड़ीफतेहपुर।शुक्रवार को नगर पंचायत में कार्यरत वरिष्ट लिपिक अनुरूद्ध तिवारी के सेवानिवृत्त होने पर नगर पंचायत प्रांगण में भव्य आयोजन के साथ विदाई दी गई।मुख्य आयोजक इसकिल पठ्ठा आश्रम के महान्त श्री केशवदास जी महाराज रहे।चेयरमैन वीरसिंह यादव,ईओ सरोज कुमार सिंह,कर्री प्रधानपति रामेश्वर पिपरेया,प्रमोद पिपरेया,स्वस्छ्ता मिशन के महेश कुमार,पार्षद,राजकुमार दुवे सहित समस्त पार्षदगण, सभी स्कूलों के अध्यापकगण,एव झांसी जिला के नगर पालिका एव नगर पंचायत ईओ और कस्वा के सभी कोटेदारों ने एव कस्वा के समस्त पत्रकार लोगो ने माल्यार्पण कर विदाई दी।भगवचरण वैद्य द्वारा अपने उदगार व्यक्त करते हुये गीत गाया “खुशबू चली इस अगन की,दुःख की घटा छाई सावन की, कार्य निर्वत हो चले मेरे भाई लगी घड़ी अश्रुवन की” को सुनकर सभी की आंखे नम हो गई।
चेयरमैन वीरसिंह यादव एव ईओ सरोज कुमार सिंह ने अनुरूद्ध तिवारी के कार्यकाल की बड़ी सराहना की।
संचालन अरविन्द समेले द्वारा किया गया इस अवसर पर बरुआसागर ईओ श्रीमती कल्पना शर्मा,गरौठा गुरसरांय ईओ एव मऊरानीपुर से आनन्द विश्नोई,छगनलाल, आशीष कौशिक,सुनील शर्मा,गरौठा से प्रतापनारायण शर्मा,सिया से सत्यप्रकाश तिवारी,वीरेन्द्र तिवारी शिक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय,पूर्व एसआई उदयभान सिंह यादव पूर्व ईओ हरिशंकर गुप्ता और नगर पंचायत के नए बाबू धर्मेन्द्र बाजपेई विदाई समारोह में रहे अंत मे ईओ टोड़ी फतेहपुर ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।सेवानिवृत्त अनुरूद्ध तिवारी को गाजे बाजे के साथ सभी जन नगर पंचायत से घर तक भेजने गए।