लोगों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करें स्वयंसेवक: एसपी सिटी
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ बैठक कर दिए महत्वपूर्ण निर्देश
झांसी। कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया एक बहुत ही अच्छा माध्यम हो सकता है। तकनीकी का प्रयोग करते हुए न केवल हम लोगों को जागरूक कर सकेंगे बल्कि गलत सूचनाओं के प्रसारण को भी रोक सकेंगे। यह विचार पुलिस अधीक्षक नगर राहुल श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन में स्वयंसेवकों के सामने कोविड 19 के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि आज सभी के पास लगभग सभी के पास एंड्राइड फोन की उपलब्धता हो गयी है। ऐसे में व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर लोगों तक जरुरी जानकारियां पहुंचाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि जो स्वयंसेवक पुलिस प्रशासन के साथ मंडी, बैंक या अन्य जगहों पर लगाए गए हैं उन्हें उचित सुरक्षा मापदंडों का उपयोग करना अनिवार्य है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ. उमेश कुमार ने कहा कि स्वयंसेवक अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें। जब भी घर से बाहर निकले जरुरी सामान लेकर ही निकलें। आवश्यकता न होने पर घर पर ही रहे और लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते रहें।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोबिन कुमार सिंह, विवेकानंद महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मिली भट्ट, स्वयंसेवक शाश्वत सिंह, रोहित कुमार गुप्ता, मोहित प्रजापति, अंशुल वर्मा, अंकित पचैरी, अबरार मंसूरी, प्रिया अहिरवार, दीप्ति महोर, नीतेश भार्गव, संग्राम सिंह यादव, बृज गोपाल, रोहित प्रजापति, काजल ओझा, स्वाति वर्मा, रविकांत वर्मा, मो० फजल, सबा परवीन, अमन नायक, कैफुद्दीन, शोएब उर रहमान, दीपक कुमार, अमन गोहरे, अरुण, हेमा श्रीवास, अभिषेक कुमार अहिरवार, अश्वनी कुमार साहू, रितिक सोनी, अतुल कुमार, आर्थव कुमार, नयन गुप्ता, मोनू कुमारी, सोनम कुमारी, सोनम यादव, पलक नायक, साक्षी, विश्वकेश विश्वकर्मा, शिशुपाल, माण्डवी यादव, हरिश्चंद, रागिनी, शिवानी, नेहा, रश्मि उपस्थित रहे।