लोगों को मौत को दावत दे रहा जल संस्थान द्वारा खोदा गया भारी-भरकम गड्ढा

मउरानीपुर। लगभग पिछले 1 वर्ष से बड़ा बाजार मस्जिद के पास जल संस्थान की पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से सुबह-शाम हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इसकी शिकायत नगरवासियों ने मुख्यमंत्री, आयुक्त झाँसी मंडल, जिलाधिकारी से की थी। शिकायत में बताया गया था कि मस्जिद व आसपास की दुकानों में पाइप लाइन के लीकेज का पानी रोजाना सुबह-शाम भर रहा है जिसकी वजह से दुकान गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है। और हमेशा जान माल का खतरा बना रहता है और पूरे एक वर्ष से जल संस्थान के अपर अभियंता एवं एसडीओ से कहने के बाद जैसे-तेसे जल संस्थान के अधिकारी अपने कुंभकरण नींद से जागे और लीकेज ठीक कराने के लिए जल संस्थान के कर्मचारियों को भेजा और बड़ा बाजार मस्जिद के पास भारी-भरकम गड्ढा खोद डाला। इस गड्ढे को खुदे हुए लगभग 3 सप्ताह का समय बीत गया ना तो लीकेज ठीक किया गया और गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया। जिसमें गिरकर आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। सुबह-शाम हजारों लीटर पाने का पानी भी बर्बाद हो रहा है। जल संस्थान के अधिकारी मूक दर्शक बने हुए बैठे हैं। नगर वासियों ने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र लीकेज ठीक कर गड्ढा बंद कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *