लॉक डाउन न मानने बालो को पुलिस ने सिखाया सबक
कस्वा में रोज सुबह गुलजार हो रहे थे सब्जी बाजार
टोड़ीफतेहपुर। कोविड-19 के प्रकोप के चलते पूरा देश लॉकडाउन है, पुलिस द्वारा कस्वा सहित पूरे क्षेत्र में लाउडस्पीकर द्वारा रोज अपने घरों में रहने की अपील किये जाने के बाद भी लोगों द्वारा लॉक डाउन का अनुपालन न किये जाने से पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया जा रहा है और सभी लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है।
पुलिस द्वारा सब्जी बाजार न लगाये जाने की बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी कस्वा के मुहल्ला नजरगंज में मस्जिद के पास रोज सुबह सब्जी बाजार बिना किसी प्रशासनिक अनुमति लिए वगैर लगा लिया जाता है। इसकी जानकारी जैसे ही थाना अध्यक्ष शेरपाल सिंह को लगी, तत्काल मोके पर पहुँच कर हल्का बल प्रयोग कर सब्जी बाजार को हटवाया और सभी सब्जी व्यपारियों को हिदायत देते हुए उनको बताया कि नगर पंचायत से सब्जी बेचने का पास जारी करवा लें और लोगांे के घरों पर जाकर सब्जियां बेचेेें। हालांकि मस्जिद के पास सुबह लगे सब्जी बाजार का पूरा फायदा खच्चर घोड़ो ने उठाया जो सब्जी बाजार में आई ताजी सब्जियों को खाकर अपनी भूख को मिटाते नजर आ रहे हैं।
थाना अध्यक्ष शेरपाल सिंह ने सब्जी बाजार के उपरान्त कस्वा में स्थित किराना की दुकानों को भी चेक किया और किराना दुकानदारो को सामान की सूची लगाए जाने के सख्त निर्देश दिए और आने बाले किसी भी ग्राहक को दुकान के अन्दर न आने दिया जाय दुकान के बाहर न्यूनतम एक मीटर की दूरी के हिसाब से गोला बनायंे और उसी में खड़े लोगो को सामान दिया जाय और कोई भी दुकानदार काला बजारी करने की कोशिश न करे एवं गुटखा तम्बाकू शासन द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है इसलिए कोई भी दुकानदार गुटखा तंम्बाखू न बेचे साथ ही शासन के आदेशों का अनुपालन करें। इसी में हम सब का हित निहित है।