लाॅक डाउन: बाजार में अव्यवस्था फैलाने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई
झांसी। लाॅक डाउन के दौरान नियमों को ताक पर रखने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने भृकुटि टेढ़ी कर दी है। सख्ती का प्रदर्शन करते हुए थाना प्रेमनगर और थाना सीपरी बाजार पुलिस ने दो दुकानदारों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है। यह लाॅक डाउन के दौरान चैथे दिन जनपद की पहली कार्रवाई बताई जा रही है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नम्बर 9 स्थित बड़ी मस्जिद के पास वाली गली में स्थित वीरेन्द्र सोनी के खिलाफ उप निरीक्षक प्रभाकान्त ने रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि कोरोना वाॅयरस के बचाव के मानकों का उल्लघन करते हुए वीरेन्द्र सोनी ने धारा 144 को भी तोड़ा है। और गंदगी का भी अंबार लगाया है। वहीं सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में काशीराम काॅलोनी स्थित ब्लाॅक 106 के समीप स्थित दुकान के संचालक पर भी पुलिस ने मुकद्मा दर्ज किया है। उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि दुकान संचालक पवन कुमार गोस्वामी व 20-25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कोरोना वाॅयरस के संक्रमण से बचने वाले मानकों का उल्लघन करते हुए धारा 144 तोड़ने के चलते मुकद्मा दर्ज किया है।