लाॅक डाउन: चैथे दिन भी पैदल सैकड़ों मजदूर निकलने का क्रम रहा जारी

समाजसेवी संस्थाओं ने वितरित किया भोजन
झांसी। कोरोना से बचने के लिए चल रहे लाॅक डाउन के चैथे दिन शनिवार को भी दिल्ली से चलकर आ रहे मजदूरों का तांता लगा रहा। इस दौरान वीरांगना नगरी के लोगों का मानवीय चेहरा सामने आया। प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर समाजसेवी संस्थानों ने सभी को भोजन कराया तो वहीं परिवहन विभाग व प्राईवेट बसों के माध्यम से उन्हें उनके गंतव्य तक भिजवाया गया।
कोरोना के कहर से बचने के लिए देश में 21 दिनों का लाॅक डाउन लागू किए जाने के बाद दिल्ली व अन्य महानगरों में मजदूरी करने गए मजदूरों की वापसी का तांता लगा रहा। सैकड़ों मजदूर अपने सिर पर सामान बांधे,कंधों पर अपने बच्चों को बिठाए अपने गांव वापस जाने की चाह में पैदल निकलते दिखाई दिए। महानगर के लोगों के लिए भी यह चिंता का विषय रहा कि इन मजदूरों में कहीं कोई कोरोना पीड़ित न हो। हालांकि जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने यह स्पष्ट किया कि सभी की जांच कराई जा रही है। इसकी जिम्मेदारी एसपी सिटी को दिया जाना बताया। हालांकि वह भी अपने आप को चिरुला में जांच करवाने में व्यस्त बताते नजर आए। जबकि मजदूर बीच शहर से रह-रहकर पूरे दिन निकलते रहे। इनमें से अधिकांश लोग उप्र व मप्र के बुन्देलखण्ड के जिलों से थे।
नोयडा से आपे से चलकर लहचूरा पहुंचा दृगचंद
जनपद के लहचूरा थाना क्षेत्र के मड़वारी गांव में रहने वाला दृगचंद नोयडा में आपे चलाकर अपने परिवार को पालता है। लाॅक डाउन के बाद वह अपने परिवार के सभी 8 सदस्यों के साथ आज सुबह झांसी पहुंचा। पूछे जाने पर बताया कि नोयडा में लाॅक डाउन के बाद जीवन यापन करना मुश्किल हो गया था। इससे अच्छा तो अपने गांव में ही है।
इन संस्थाओं ने कराए भोजन
परमार्थ द्वारा संचालित कम्यूनिटी किचन के माध्यम से शनिवार को तीसरे दिन दिल्ली से वापस बुन्देेलखण्ड आ रहे मजदूरों को भोजन वितरण किया गया। साथ ही पलीदा गांव के घूमन्तू परिवार जिनकी रोजी रोटी खाने कमाने से चलती है, पिछले दिनों हुये सम्पूर्ण बंदी से उनके सामने आजीविका एवं भोजन का संकट पैदा हो गया है। ऐसे भूखें परिवारों को संस्था के प्रमुख संजय सिंह ने भोजन मुहैया कराया एवं इस गांव की समस्या से जिला प्रशासन को अवगत कराया जिसपर पूर्ति विभाग ने त्वरित ऐसे परिवारों के सहयोग के लिए प्रक्रिया शुरू की। इसी तरह से बबीना के डागरिया गांव के नट समुदाय के लोगों को भोजन मुहैया कराया गया। इस भोजन वितरण कार्यक्रम में संस्था के द्वारा एसडीएम सदर संजीव कुमार मोर्या के साथ समन्वय बनाकर और भी जरूरतमंद परिवारों तक भोजन पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।
वहीं इलाइट चैराहे पर पत्रकारों के संगठन झांसी मीडिया क्लब द्वारा भोजन वितरित कराया गया। तो और भी तमाम संस्थाएं लोगों को भोजन वितरित कराते नजर आए। जीमयत उलमाए हिन्द ने भी लोगों को राशन किट बांटी।
मण्डलायुक्त व आईजी समेत अन्य अधिकारियों ने भी बांटा भोजन
मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा भी देर शाम अपनी पत्नि व स्टाॅफ समेत पलींदा गांव पहुंचे। और लाॅक डाउन के चलते दो वक्त के भोजन के लिए लोगों की राह देखते भूखे लोगों को भोजन कराया। इस दौरान उन्होंने बेजुवानों का भी ख्याल रखा। तो वहीं आईजी सुभाष बघेल,जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी व एसएसपी डा.डी.प्रदीप ने नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित हाॅस्टल में छात्रों को भोजन बांटा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *