लाॅक डाउन: चैथे दिन भी दर्जनों वार्डों में नहीं पहुंची सब्जियां

पार्षद बोले,चैकीदार बनाकर रख दिया,जनता को जबाब हमें देना पड़ता है
झांसी। कोरोना से चल रहे विश्वयुद्ध में भारत के लाॅक डाउन का आज चैथा दिन है। 21 दिन के लाॅक डाउन में जहां लोगों को अपने घरों से न निकलने की हिदायत दी गई है। वहीं जनपद के अधिकारियों के किए गए वायदे भी हवा में नजर आ रहे हैं। चैथे दिन भी दर्जनों वार्डों में सब्जी नहीं पहुंची। पूरे दिन इंतजार करते रहे लोगों ने अपने वार्ड के पार्षदों को खूब कोषा। इस मसले में वार्ड के पार्षद भी खीझते नजर आए। उनका कहना था कि हमारा नाम ऐसे डाल दिया जैसे वार्ड के मालिक हैं। जबकि हमारा फोन भी अधिकारी नहीं उठाते।
कोरोना के कहर से बचने के लिए संपूर्ण भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिन का लाॅक डाउन किया है। लाॅक डाउन में किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने से मना किया जा रहा है। जिले के अधिकारी लोगों की आधारभूत रोजमर्रा की वस्तुओं और सब्जियों को उनके घर पहुंचाने का वायदा कर रहे हैं। किन्तु लाॅक डाउन के चार दिन बीत जाने के बाद भी कुछ वायदे आज भी हवा में ही दिखाई दे रहे हैं। इसके चलते वार्ड की जनता को घंटों लाइन सोशल डिस्टेंस बनाकर इंतजार करना पड़ता है। और पूरे दिन के इंतजार के बाद बुझे मन से घर लौट जाते हैं। इस दौरान सभी वार्ड के पार्षदों को कोसते नजर आते हैं। कारण यह है कि सब्जी बंटवाने की जिम्मेदारी वार्ड के पार्षद को दी गई है। पूरे दिन वार्ड पार्षदों के मोबाइल की घंटी बजती रहती है। मजबूर होकर वे भी जनता के फोन को अनदेखा करने मंे लगे हैं।
वार्डों में सब्जी न पहुंचने पर लोगों ने लिखे जोक्स
यहां तक की कई व्हाट्सएप गुप्स पर तो सब्जी पहुंचने को लेकर जोक्स तक लिखे गए। लोगों ने लिखा-घर पर सब्जी पहुंचने की खबर सुनकर लोगों ने मशाला भून लिया पर सब्जी न पहुंचने पर लोग मायूष होकर भूखे ही बैठे रहे।
बोले पार्षद,चैकीदार बना डाला
इस मामले में जब वार्ड 58 मिशन कम्पाउण्ड के पार्षद दिनेश यादव दीपू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चार दिन से उनके वार्ड में कोई ट्रक नहीं आया। लोग पूरे दिन उनके मोबाइल पर फोन करते रहते हैं। जब वह किसी जिम्मेदार अधिकारी को फोन लगाते हैं तो वह उठाता ही नहीं है। पार्षदों को अधिकारियों ने चैकीदार बना डाला है।
अधिकारियों को डर कहीं फोन पर न चिपक जाए कोरोना
वार्ड-50 के पार्षद किशोरी लाल रायकवार ने बताया कि जिलाधिकारी ने तीन दिन पूर्व ठेलों से घर-घर सब्जी भिजवाने के लिए ठेले वालों की सूची मांगी थी। इस पर नगर निगम ने पार्षदों से सूची मांग ली। हमने भी यह गलती कर दी। अब आलम यह है कि रोज ठेले वाले आकर हमारे घर बैठ जाते हैं। ऊपर से पूरे वार्ड के लोग सब्जी पूंछने भी हमारे ही घर आते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी फोन उठाते नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे फोन उठाने पर उन्हें कोरोना चिपक जाएगा।
लोग ओवर रेट में सब्जी खरीदने को मजबूर
वहीं वार्ड-58 के पार्षद बंटी सोनी का भी यही कहना था कि जनता उन्हें फोन करती रहती है और वह अधिकारी को फोन लगाते रहते हैं। लाभ कुछ नहीं होता। सब्जी चार दिनों से इस वार्ड में दिखाई नहीं दी। लोग ओवर रेट वाली सब्जी खरीदने को मजबूर हैं।
सब्जी व्यवस्था के जिम्मेदार अधिकारी ननि अधिकारी का नहीं उठा फोन
देश भर में इस समय अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि जनता के संपर्क में रहें। लेकिन महानगर के सभी वार्डों की हाल ही सब्जी व्यवस्था संभाल रहे अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह का कई बार फोन लगाने पर फोन नहीं उठा। भला ऐसे में जनता को पार्षद क्या जबाब दें यह चिंतनीय है।
इन वार्डों में नहीं पहुंची सब्जी
जानकारी के मुताबिक आज करीब एक दर्जन वार्ड में ही सब्जी पहुंची,जबकि 4 दर्जन वार्ड की जनता सोशल डिस्टेंस के लिए बने गोलों में घंटों इंतजार करने के बाद मायूष होकर वापस लौट गई। सब्जी न पहुंचने वाले वार्डों में वार्ड-5,ईसाई टोला, वार्ड-6 नैनागढ़ में सेंटज्यूडस काॅलेज मैदान में,वार्ड-7 कछियाना एसआर इण्टर काॅलेज के पास,वार्ड-10 नैनागढ़ दक्षिण महेन्द्र सिंह इण्टर काॅलेज,वार्ड-11 बाहर सैंयर गेट ओरछा गेट चैराहा,वार्ड-14 खुशीपुरा द्वितीय जल संस्थान मैदान,वार्ड-16 मसीहागंज काशीराम पार्क,वार्ड-20 गुदरी शंकर सिंह के बगीचे के पास, वार्ड-32 पिछोर वीरांगना नगर व अंशल काॅलोनी,वार्ड-36 प्रेमगंज द्वितीय खालसा स्कूल के समीप,वार्ड-47 तलैया कालीबाड़ी मंदिर के सामने,वार्ड-50 डड़ियापुरा प्रथम नारायण बाग के समीप,वार्ड-52 मुकरयाना दतिया गेट अन्दर प्राईमरी स्कूल के समीप,वार्ड-55 सिविल लाइन दक्षिण क्राफ्ट मेला मैदान,वार्ड-56 टौरिया नर्सिंग राव झारखड़िया पार्षद निवास के समीप,वार्ड-57 सीपी मिशन कम्पाउण्ड डाकखाने के पास,वार्ड-58 गुसाईपुरा दीक्षित बाग,वार्ड-59 डरु भौंडे़ला मालिनों का तिराहा, वार्ड-60 लक्षम्ण गंज वासुदेव कन्या विद्यालय के पास समेत 4 दर्जन वार्डों में सब्जी नहीं पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *