लाॅक डाउन के कारण खजुराहो कुरुक्षेत्र ट्रेन का शुभारंभ टला
झांसी। उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के बहुप्रतीक्षित खजुराहो से टीकमगढ़ होते हुए कुरुक्षेत्र जाने वाली ट्रेन का शुभारम्भ लॉकडाउन के कारण फिलहाल अभी टल गया है। गौरतलब है कि झांसी मण्डल के टीकमगढ़-छतरपुर को देश की राजधानी दिल्ली से सीधे जोड़ने इस ट्रेन की शुरुआत 27 अप्रैल से की जानी थी। साथ ही इस ट्रेन से सफर के लिए लोगों ने काफी संख्या में बुकिंग भी करा ली थी। लेकिन लाॅक् डाउन के कारण रेलवे ने 3 मई तक ट्रेनों से संचालन निरस्त कर दिया। अब 3 मई के बाद इस ट्रेन के शुभारंभ करने की तिथि घोषित की जाएगी।