लाॅकडाउन हटते ही महिलाओं के साथ बड़ने लगी छिनैती की घटनाएं
दो दिनों में दो घटनाएं आई संज्ञान,पुलिस बोली नहीं आई तहरीर
झांसी। कोरोना दहशत के चलते पिछले करीब ढाई महीने में अपराध का ग्राफ एकदम नीचे था। लाॅकडाउन खुलते ही जहां एक ओर लोगों का घूमना फिरना आना जाना शुरु हुआ है। तो दूसरी ओर दो दिन पूर्व लाॅकडाउन खुलते ही छुटपुट अपराधों में एकदम उछाल आ गया है। पिछले दो-तीन दिनों में सुबह सुबह बाईक सवार बदमाशों ने महिलाओं को शिकार बनाना शुरु कर दिया है। इस मामले को लेकर सुबह सुबह गस्त करते हुए लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाने वाला पुलिस बल भी अवाक है। साथ ही दो दिनों में दो घटनाएं होना और दोनों ही अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लगाती नजर आ रही है। जबकि दोनों ही घटनाओं में अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। ऐसा पुलिस का कहना है।
नगर के बीचों बीच सबसे खास कहे जाने वाले थाना नवाबाद क्षेत्र में सुबह, सुबह घूमने जा रही महिला के गले से एक स्कूटी सवार बदमाश मंगल सूत्र छीनकर भाग गया। सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि लाला हरदौल मन्दिर के सामने अन्दर सैयर गेट निवासी दीपक विश्वकर्मा की मां मीरा देवी सुबह करीब साढ़े पांच बजे पड़ोस की महिलाओं के साथ घूमने जा रही थी। जैसे ही वह झरना गेट से आगे क्राफ्ट मेला मैदान के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे एक स्कूटी सवार ने मीरा देवी का गले से मंगल सूत्र झपट लिया और वापस भाग गया। दीपक द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि समाचार लिखे जाने तक नबावाद प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा द्वारा बताया गया कि पीड़ित महिला की ओर से कोई शिकायती पत्र नहीं आया है।
वहीं दूसरी घटना बीते रोज सीपरी बाजार क्षेत्र स्थित आदर्श नगर की बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो वहां नगर निगम में कार्यरत मसीहागंज निवासी महिला सफाईकर्मी पूजा सुबह सुबह सफाई करने पहुंची थी। वहां उसके गले से भी बाईक सवार मंगलसूत्र लूट ले गए। हालांकि इस संबंध में जब थानाध्यक्ष संजय गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने घटना के होने से भी इंकार कर दिया। यह अलग बात है कि उस दिन के बाद से सफाईकर्मी दहशत के चलते सुबह से सफाई को नहीं जाती है। अब उस क्षेत्र में सफाई कर्मी 9 बजे के आस पास ही सफाई के लिए पहुंचती हैं।