लाॅकडाउन खुलने की अफवाह पर अधिकारियों को करना पड़ रही घोषणा

कहा,पूर्वतः रहेगा लाॅकडाउन,घर पर रहें और अफवाहों से रहें सावधान
झांसी। कोरोना कहर के चलते पूरे भारत में चल रहे लाॅकडाउन के दूसरे चरण में पिछले दो दिनों से अफवाह जोरों पर है कि लाॅकडाउन के बाबजूद भी दुकानांे को खोलने की छूट दे दी गई है। इस अफवाह को रोकने के लिए जनपद के तमाम कस्बों में अधिकारियों को माईक लेकर घोषणा करना पड़ रही है कि ऐसा नहीं है। यह महज अफवाह है और सभी सावधान रहते हुए लाॅकडाउन का पालन करें। अपने घर पर रहकर इस भयावह महामारी से बचे रहें। टहरौली तहसील में उपजिलाधिकारी ने भी इस अफवाह को गलत ठहराते हुए सभी को लाॅकडाउन का पालन करने को कहा।
24 अप्रैल की रात से यह अफवाह शुरु हो गई थी कि जिन क्षेत्रों में कोरोना पीड़ित नहीं हैं। ऐसे क्षेत्रों में लाॅकडाउन चलते हुए भी दुकानों को खोलने की छूट दी जाएगी। फिर क्या था? जनपद के तमाम कस्बों में दुकानदारों में नई ऊर्जा का संचार हो गया। कुछ ने तो आनन फानन अपनी दुकानें खोल भी ली। इसके चलते कस्बा गुरसरांय भी बीते रोज कुछ दुकानें खोली गई थी। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को हुई पुलिस ने तुरंत ही बल का प्रयोग करते हुए सभी दुकानें बंद कराई।
यही नहीं बीती शाम मऊरानीपुर में भी इस अफवाह का खण्डन करते हुए स्वयं कोतवाल को अपनी गाड़ी में लाउडस्पीकर लगाकर सभी को आगाह करना पड़ा कि इस प्रकार की अफवाह पर कदापि ध्यान न दें।
वहीं रविवार को उपजिलाधिकारी टहरौली शशिभूषण ने भी पत्रकारों को बताया कि अग्रिम आदेश तक टहरौली तहसील क्षेत्र में लॉकडाउन पूर्व की भाँति ही जारी रहेगा । उपजिलाधिकारी टहरौली शशिभूषण ने टहरौली के व्यापारियों से अपील भी की, कि वे सभी लोग लॉकडाउन में पूरी तरह से सहयोग करें और पुलिस और प्रशासन का सहयोग करके देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभायें। उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कस्बे में किराना दुकानों, मेडिकल स्टोर, फल और सब्जी की दुकानों को छोड़ कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मनरेगा मजदूरों, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, सड़कों के निर्माण कार्यों, जलसंस्थान आदि से जुड़े हुये लोगों को ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मास्क या गमझा लगा कर कार्य करने की अनुमति है। अगर कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुये पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी । उन्होंने कहा कि जब बेहद जरूरी हो तब ही घर से बाहर निकलें। उपजिलाधिकारी टहरौली शशिभूषण ने कहा कि लॉकडाउन के समय किसी भी शादी समारोह, किसी अन्य सामाजिक या धार्मिक आयोजन की भी अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने रमजान के पवित्र माह में नमाजियों से भी घर में ही सुरक्षित रहकर नमाज अदा करने की अपील भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *