लाॅकडाउन के चलते चाइल्ड लाइन ने जरूरतमंद बच्चों तक पंहुचाई खाद्यान्न सामग्री
झांसी। परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन झांसी ने लाॅकडाउन के दौरान अपनी टीम के साथ जिले में आउटरिच के के माध्यमसे सर्वे किया जिसमें पाया गया कि खजूरबाग नई बस्ती झांसी, एवं इन्द्रा नगर मलिन बस्ती में 5 परिवारों की स्थिति बहुत गम्भीर हो रही है। यह परिवार रोज कमाने-खाने का कार्य करते है। संम्पूर्ण लाॅक डाउन के बाद इनकी आजीविका प्रभावित हो गयी है। जिसके कारण इनके सामने अपने बच्चों को भोजन कराने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। चाइल्ड लाइन झांसी ने तत्काल प्रभाव से इन 5 परिवारों के 26 बच्चों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई गयी जिससे बह परिवार अपना एवं बच्चों को पन्द्रह से बीस दिन तक अच्छे से भोजन करा सकते है। खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध होते ही बच्चों के चहरे खिल उठे।
चाइल्ड लाइन के जिला संयोजक ने बच्चों से कहा किसी भी परिस्थिति में घबरायें नही चाइल्ड लाइन सदैव आपके साथ है। किसी भी बच्चें को कोई भी परेशानी होती है तो तत्काल सम्पर्क करें। साथ में कोरोना वायरस से बचने हेतु जानकारी दी, कहा बच्चांे के समय-समय पर हाथ एवं मुॅह को धुलते रहें, सोशल डिस्टेंस बनायें रखंे, मास्क पहन कर रखें और किसी को भी खांसी, जुखाम, सांस लेने में तकलीफ हो रही हो तो तत्काल इसकी सूचना दें। जिससे समय रहते आपको रहते आपका उपचार सही तरीके से हो सके। चाइल्ड लाइन काउंसलर हिमांशु विमल ने बताया कि बच्चों से सम्बधित किसी भी समस्या को चाइल्ड लाइल्ड निःशुल्क नम्बर 1098 पर बतायें। चाइल्ड लाइन 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए 24 घन्टंे बच्चों के निदान के लिए कार्य करती है। इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम मेम्बर अमित पटेल, ललिता वर्मा एवं मुहम्मद महताव ने अहम भूमिका निभाई।