लाॅकडाउन का उल्लघन करने वालों पर प्रशासन सख्त, 27 पर हुआ मुकद्मा
सोशल डिस्टेंसी को भूलकर लोग बेवजह उतर रहे सड़कों पर
झांसी। कोरोना कहर के बचाव के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनहित में देश भर में लागू किए गए लाॅकडाउन का आज 19वां दिन है। 19 दिन गुजरने के बाद भी लोग आज तक अपनी जान जोखिम में डालते हुए सोशल डिस्टेंसी का पालन करना नहीं सीख पाए हैं। इस पर एक्शन मोड में आए पुलिस प्रशासन ने नगर क्षेत्र के तीन विभिन्न थाना क्षेत्रों के कुल 27 लोगों के खिलाफ लाॅकडाउन उल्लघन करने का मुकद्मा दर्ज किया है।
नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में उपनिरीक्षक मोहनलाल ने घासमंडी में दुकान संचालित करने वाले मनीष व दो भागे हुए लोगों पर सोशल डिस्टेंसी का पालन न करने का मुकद्मा दर्ज किया है। वहीं थाना सीपरी बाजार के उपनिरीक्षक अनुपम मिश्रा ने प्रेमगंज में स्थिति दुकान संचालक मुन्ना चैरसिया के खिलाफ दुकानदारी करते समय सामाजिक दूरी का उल्लघन करने का मुकद्मा दर्ज किया है। इसके साथ ही जिला मुख्यालय से महज 22 किमी की दूरी पर स्थित थाना बरुआसागर स्थित कम्पनी बाग पर भी एक दुकान पर सामान लेने के लिए भीड़ लगी हुई थी। इस पर उपनिरीक्षक राधाविनोद सिंह ने दुकान संचालक संतोष कुशवाहा और उसके दो भागे हुए साथियों समेत 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लघन करने,कोरोना वाॅयरस के कहर से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसी का पालन न करने व आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं तहत मुकद्मा दर्ज किया है। यही नहीं प्रेमनगर पुलिस ने लोगों को बेवजह सड़क पर निकलने और लाॅकडाउन का अनुपालन न करने के चलते करीब 125 दोपहिया वाहनों का आॅनलाइन चालान भी किया है। इस संबंध में प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष मिश्रा ने बताया कि लाॅकडाउन लोगों की कोरोना वाॅयरस से सुरक्षा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया फैसला है। लेकिन लोग बिना किसी कारण के ही लाॅकडाउन को तोड़कर सड़कों पर उतर रहे हैं। इसके लिए उनका चालान किया गया है।