ललितपुर समेत चार स्टेशन को मिलेगा आईएसओ प्रमाण पत्र
झांसी। उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल झांसी, ग्वालियर स्टेशन के बाद के अब मण्डल के पांच रेलवे स्टेशन उरई, मुरैना, ललितपुर, दतिया व डबरा स्टेशन को आईएसओ 14001ः 2015 का प्रमाण पत्र इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फाॅर स्टैंडराइजेशन की टीम द्वारा प्रदान किया जायेगा। जिसको लेकर निरीक्षण किया जा चुका है।
रेलवे जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इनवायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम के तहत यह प्रमाण पत्र बेहतर सफाई व्यवस्था, गीला और सूखा कचरे का अलग-अलग निपटान, वाटर री-साइक्लिंग, वाटर हार्वेस्टिंग व प्लास्टिक बोतल की क्रेसिंग करने व सीसीटीवी कैमरे से मॉनीटरिंग के लिए दिया जाता है। स्टेशन पर गीला व सूखा कचरे के लिए के लिए अलग से डस्टबिन रखे गए है, जिससे कचरे का निपटान अलग-अलग हो सके। अभी तक झांसी, ग्वालियर, बाँदा, महोबा, चित्रकूट, खजुराहो को आईएसओ प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। अब उरई, मुरैना, ललितपुर, दतिया व डबरा रेलवे स्टेशन को उक्त प्रमाण पत्र दिया जायेगा।