लखेरी बांध में तैरती मिली युवती की लाश, पुलिस जांच में जुटी परिजनों ने कराई थी गुमशुदगी दर्ज

झांसी। टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र मंे स्थित लखेरी बांध में एक लड़की की लाश पड़ी होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पानी से बाहर निकलवाया। शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि यह भी जानकारी हुई कि उक्त युवती की गुमशुदगी थाना लहचूरा में दर्ज थी।
लखेरी बांध में ग्राम महेवा के समीप सुबह कुछ लोगों को पानी में एक युवती की लाश उतराती हुई दिखाई दी। बांध में लाश पड़ी होने की सूचना पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। आनन फानन मामले की जानकारी ग्राम प्रधान संजय सिंह को दी गई। प्रधान ने पुलिस को इस मामले से तत्काल अवगत कराया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया। उपस्थित व्यक्तियों में से एक ने शव की शिनाख्त 22 वर्षीय नीलम पुत्री मैहर सिंह लोधी निवासी ग्राम इटायल के रुप में की। इटायल गांव बांध से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है। पुलिस ने तुरंत ही मृतका के परिजनों से संपर्क साधा। वहां पुलिस को जानकारी मिली की घर पर खाना बनाने को लेकर नीलम का अपने परिजनों से विवाद हो गया था। गुस्से में आकर वह घर छोड़कर चली गई थी। इसकी सूचना परिजनों ने लहचूरा थाना पुलिस को आज ही दी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि मृत युवती के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके परिजनों ने आज ही अपने क्षेत्रीय थाने लहचूरा में मुमशुदगी दर्ज कराई है। मामले मंे जांच शुरु कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। फिलहाल सभी को पोस्टमार्टम और पुलिस की जांच का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *