रेल्वे वर्कशाप 3 मई तक व एमएलआर 20 तक बंद रहेगा
झांसी। लॉक डाउन एम एल आर कारखाने को 20 अप्रैल तक के लिए बन्द कर दिया गया है। बताया कि इस आशय का पत्र आज मुख्य कारखाना प्रबंधक एम एल आर ने जारी कर दिया गया है। इसमें बताया गया है कि कोरोना वायरस-19 के संक्रमण के प्रभाव व प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए एम एल आर कारखाने को 28 मार्च से 14 अप्रैल तक बन्द किया गया था। इसके बाद जारी आदेश के अनुपालन में एम एल आर कारखाना को (आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर) 20 अप्रैल तक के लिए बन्द कर दिया गया है।झांसी रेल वैगन मरम्मत कारखाने को 3 मई तक के लिए बन्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस आशय का पत्र आज उप मुख्य कार्मिक अधिकारी पीएस विष्ट द्वारा जारी कर दिया गया है। इसमें बताया गया है कि कोरोना वायरस-19 के संक्रमण के प्रभाव व प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे वैगन मरम्मत कारखाने को 14 अप्रैल तक बन्द किया गया था। इसके बाद गृह मंत्रालय के आदेश के अनुपालन में वैगन मरम्मत कारखाना को (आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर) 3 मई तक के लिए बन्द कर दिया गया है।